HindiKiDuniyacom

मेरा प्रिय विषय पर निबंध (My Favourite Subject Essay in Hindi)

हमारे पाठ्यक्रम में कई विषय होते हैं, जिसमें से कुछ विषय हमें उबाऊ लगते है, तो कुछ को हम बिना रूके बिना थके घंटो तक पढ़ सकते है, ऐसे ही विषय को प्रिय विषय की संज्ञा दी गयी है। जहां कइयों को गणित बहुत रूलाती है, तो वहीं कुछ को गणित से खेलने में बड़ा मजा आता है। ये हमेशा एक-सा नहीं रहता, समय और रूचि के अनुसार उम्रभर बदलता रहता है, जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हमारी आवश्यकताएं बदलती जाती है, उसी के अनुरूप हमारे शौक और पसंद भी बदल जाते है। यहां हम ‘मेरा प्रिय विषय’ पर छोटे तथा बड़े दोनों प्रकार के शब्द सीमाओं में बंधे निबंध उपलब्ध करा रहे हैं, आप अपनी आवश्यकतानुसार चुन सकते हैं।

मेरा प्रिय विषय पर छोटे-बड़े निबंध (Long and Short Essay on My Favourite Subject in Hindi, Mera Priya Vishay par Nibandh Hindi mein)

मेरा प्रिय विषय: चित्रकारी – निबंध 1 (300 शब्द).

जब नर्सरी में मेरा दाखिला हुआ, मुझे स्कूल जाना बिल्कुल पसंद नहीं था। लेकिन जैसे-जैसे मेरी दोस्ती रंगो से हुई, मैने स्कूल को ही अपना घर और रंगो को अपना दोस्त बना लिया, बस फिर क्या था, मै दिनभर कक्षा में चित्रकारी ही किया करती थी, और सिर्फ स्कूल में ही नहीं, घर में भी। मुझे अलग-अलग रंगो से खेलना बहुत भाता था, और इस तरह मै हर समय व्यस्त भी रहती थी, और मेरे माता-पिता को मुझे सम्भालने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती थी। वो मुझे अलग-अलग प्रकार के रंग दिया करते थे।

चित्रकारी से मेरा लगाव

इसका पूरा श्रेय मेरी कक्षा-अध्यापिका को जाता है। ये उन्ही की देन थी जिस कारण मेरा रूझान इस ओर हुआ। उनका चीजों को समझाने का तरीका इतना शानदार होता था, कि ना चाहते हुए भी आपका मन उस विषय में रम जाए। वो हर चीज को बड़े ही रचनात्मक तरीके से कहानी के माध्यम से बड़े ही रोचक तरीके से वर्णन करती थी, जिससे मन में हर वस्तु की छवि उभर जाती थी। मुझे हर वस्तु को रंगो में पिरोना अच्छा लगता था, धीरे-धीरे यह मेरा पसंदीदा विषय बन गया।

जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ी, मुझे चित्रकारी की अलग-2 विधाओं से प्रेम होने लगा। मेरी अध्यापिका ने मुझे अलग-अलग चित्रण शैली से अवगत कराया, जिसमें मुख्यतः रेखीय चित्रण, कांच-चित्रण, एवम् तैलीय चित्रण है। मै ग्रीष्म-कालीन विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती थी और ईनाम भी जीतती थी।

पर्यावरणीय अध्ययन – अन्य प्रिय विषय

बड़ी कक्षाओं में पहुंचकर हमें कुछ नये विषयों के बारे में भी पता चला, जिससे ध्यानाकर्षण नये-नये विषयों में हुआ। मुझे इन सबमें पर्यावरणीय अध्ययन ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया। ड्राइंग के बाद ये दूसरा ऐसा विषय था जिसने मुझे सबसे अधिक आकृष्ट किया, क्योकि ये भी हमे प्रकृति से जोड़ कर रखने और उसके बारे मे जानने का अवसर प्रदान किया। इससे हमे पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, जल, वायु आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

पर्यावरणीय अध्ययन में पर्यावरण का अध्ययन होता है, और साथ ही चित्रकारी करने को भी मिलती है, इसलिए ये दोनो विषय मुझे सर्वाधिक प्रिय है।

मेरा प्रिय विषय: इतिहास – निबंध 2 (400 शब्द)

मै बहुत से मामलों में बहुत चूजी रही हूं, जिन्दगी जीने का तरीका हमेशा औरो से जुदा रहा है। मुझे भीड़ में खोना पसंद नहीं। आप अलग तभी दिखोगे जब अलग करोगे, इसी सोच के साथ मै बड़ी हुई। हमेशा लोगो से अलग करमे की चाह, मेरी रूचि और व्यक्तित्व को भी औरो से अलग रखा। जो विषय दूसरे छात्रो को उबाऊ प्रतीत होते थे, मुझे मजेदार लगते थे। इसका जीवंत उदाहरण इतिहास विषय रहा, जो किसी को नहा भाता था, मेरा सर्वाधिक प्रिय विषय रहा।

इतिहास – मेरा प्रिय विषय

जहां आजकल सभी अभिभावक अपने बच्चो को केवल विज्ञान और गणित पढ़ाने के इच्छुक रहते है, मेरे मां-बाप भी इसके अपवाद नहीं थे, मेरा रूझान कला और कला-वर्ग के विषयों के तरफ देखकर उनके आश्चर्य का ठिकाना न था। फिर भी उन्होने ने सेरे पसंद का मान रखा, और अपने पसंदीदा विषय को पढ़ने की पूरी आजादी दी।

बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है हमारा। मै बहुत ही आश्चर्यचकित होती हूं, कैसे किसी को अपनी सभ्यता-संस्कृति के बारे में पढ़ना अच्छा नहीं लगता। मुझे इतिहास पढ़ना बहुत पसंद है, तत्कालीन राजा-रानी कैसे शासन किया करते थे, कौन-कौन शासक अपनी प्रजा के प्रति दयालु था, कौन क्रूर, इनका पता केवल इतिहास से ही संभव है।

प्राचीन-काल मे भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, जिस कारण तमाम विदेशी आक्रमणकारियों की बूरी नज़र हमेशा देश पर बनी रही, जिसका खामियाजा हमारे देश को अपनी आजादी खो कर चुकाना पड़ा। अरबी, फ्रांसीसी, डच, पुर्तगाली, आदि आए और लूटकर चले गए, किन्तु अंग्रेजो ने लूटा ही नहीं वरन् हमारे देश की आत्मा को अंदर तक छलनी कर दिया।

किसी भी देश की आजादी उसके अपने देश के लोगो के हाथ में होती है, हमारा देश परतंत्र हुआ, इसका कहीं न कहीं उत्तरदायी तत्कालीन लोग और उनकी सोच भी है। हम ऐसा इसलिए कह पा रहे हैं, क्योंकि अगर भारतीय शासक अपने स्वार्थ के वशीभूत बाबर को न्यौता नहीं दिया होता, तो कभी भारत पर मुगलों का साम्राज्य न होता, इसी प्रकार जहांगीर के दरबार में आए अंग्रेज आगंतुक हॉकिंस को उसी वक्त़ लौटा दिया होता तो अंग्रेज हम पर 350 साल राज नहीं करते। ये सब चीजें हमें इतिहास से ही मालूम पड़ती है।

इतिहास हो या कोई भी विषय, मैं हर विषय को समान वरीयता देती हूँ। कला वर्ग के सभी सब्जेक्ट अपने आप में खास होते है। इतिहास से जहाँ हमारे गौरवशाली अतीत के बारे में पता चलता है, वहीं दूसरी ओर अपनी कमियाँ भी दिखाई देती है, जिनसे सबक लेकर हम खुद में और समाज में सुधार कर सकते है।

Essay on My Favourite Subject

मेरा प्रिय विषय – अंग्रेजी – निबंध 3 (500 शब्द)

व्यक्ति की रूचि उसके व्यक्तित्व का आइना होता है। हर आदमी अपनी पसंद के हिसाब से ही चीजों को चुनता है, बात चाहे प्रिय खाने की हो, कपड़ो की हो या प्रिय विषय की ही क्यों न हों। मेरा शुरू से प्रिय विषय अंग्रेजी रहा है, चूंकि शुरू से हमारे समाज में यह बीजारोपण किया जाता है, अगर अंग्रेजी नहीं सीखा तो किसी स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा, अच्छी शिक्षा नहीं होगा। अच्छी शिक्षा नहीं होगी तो अच्छा करियर नहीं बन पायेगा, अच्छे करियर के बिना आप अच्छे भविष्य की संकल्पना नहीं कर सकते। इन कारणों से भी यह मेरा प्रिय विषय बना।

प्रिय विषय – अंग्रेजी

कहते है न, आप जैसा बीज रोपेगें, फल भी आपको उसी का मिलेगा। यह बात हर जगह लागू होती है। अंग्रेजी पढ़ना मेरे लिए शौक बन गया है, मैं कभी भी इसे पढ़-लिख सकती हूं। चूंकि आजकल इस भाषा में ही सारे विषय होते है, इसी बहाने सब विषय पढ़ लेती थी, मुझे पढ़ना अच्छा भी लगता था और सब विषय तैयार भी हो जाते थे।

  • मां – मेरी प्रेरणा

इसका एक और कारण मेरी मां का मुझे बचपन में कहानियां सुनाना भी है। वो मुझे अलग-अलग राजाओं-महाराजाओं और परियों की कहानियां सुनाया करती थी, जिसे सुनने में मुझे बड़ा मजा आता था। धीरे-धीरे अपनी मां को देखकर मुझे भी पढ़ने का शौक चढ़ गया। वो खुद भी पढ़ती थी और मुझे भी प्रेरित करती थी, किताबें पढ़ना आपके ज्ञान को विस्तार देता है साथ ही आपकी सोचने की शक्ति को भी बढ़ाता है।

पढ़ने के साथ-साथ लिखना भी मेरे शौक का भाग बन गया। यह अचानक नहीं हुआ,शुरूवाती चरणों का नतीजा था। अब मैनें निबंध,आर्टिकल,छोटे-बड़े लेख लिखना शुरू कर दिया है। इन्हीं सब कारणों से यह मेरा सर्वाधिक प्रिय विषय बन गया।

  • विद्यालय का पूर्ण सहयोग

मैं अपनी कक्षा में औसत दर्जे की छात्रा रही, पर जब बात अंग्रेजी विषय की आती है मेरा प्रदर्शन सबसे अच्छा हो जाता है। इसका कुछ श्रेय मेरी विषय-अध्यापिका को भी जाता है। उनका मुझे कदम-कदम पर उत्साहित और प्रेरित करना मेरे प्रदर्शन को कई गुना बढ़ा देता है। यहां तक की कई बच्चे अपनी समस्या लेकर मेरे पास आते है, और मै उनका समाधान कर देती हूं। मुझे अपार खुशी मिलती है। इतना ही नहीं, जब टीचर मेरी पीठ थपथपाती है, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। यह मुझे और अच्छा करने का प्रेरणा देता है। इस कारण मैं हर समय खुद को अपडेट रखती हूं, अपने कौशल को निखारती रहती हूं।

आपका का किसी भी विषय में अच्छा होना, पूरा का पूरा आपके पसंद पर निर्भर करता है। जब हमें कोई चीज अच्छी लगती है तो उसे हम बार-बार करते हैं, लगातार प्रयास से किसी भी क्षेत्र में कमांड किया जा सकता है। प्रसिध्द कहावत है, “करत-करत अभ्यास ते, जड़मति होत सुजान। रसरी आवत-जात है, सिल पर पड़े निसान”।

आपकी सफलता में बड़े-बूढ़ो का बहुत बड़ा हाथ होता है, खासकर माता-पिता और गुरू जनों का। केवल एक शिक्षक ही ऐसा आदमी होता है जो अपने बच्चो की तरक्की चाहता है वरना दूसरा कोई पेशा लोगों की सलामती की कामना नहीं करता। इंग्लिश में मेरा रूझान और समय की मांग को देखकर मेरे पिता ने मुझे इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने की इजाजत भी दी और मेरा हौसला भी बढ़ाया।

मेरा प्रिय विषय: गणित – निबंध 4 (600 शब्द)

हमारी पसंद समय के साथ बदलती रहती है। फेवरेट कलर, खाना, आदमी, या फिर खेल। हर जगह यह नियम काम करता है। बचपन में हमें कुछ और पसंद होता है, जैसे-जैसे बड़े होते हैं, हमारे पसंद भी शिफ्ट होते जाते है। बहुत बच्चों को प्राइमरी स्कूलों में कुछ खास सब्जेक्टस् ही पसंद होते है, धीरे-धीरे जब वे बड़े होते हैं, तो अपनी मानसिक क्षमता और रूचि के अनुसार सब्जेक्ट शिफ्ट कर देते हैं, मैं भी इसका अपवाद नहीं।

गणित – प्रिय विषय

प्री-प्राइमरी में औसतन सभी बच्चों को ड्राइंग पसंद होता है, मुझे भी पसंद था। प्राइमरी तक आते-आते मेरा मन ड्राइंग से उचट गया। प्राइमरी में खेल-खेल में गिनती- पहाड़ा सीखते-सीखते गणित से लगाव हो गया। जब क्लास में 10 तक की गिनती सिखाई जाती थी, मेरी मां ने मुझे 50 तक गिनती सिखा दिया था। मेरी मां मुझे घर का काम करते-करते काउंटिंग कराती थी। बचपन में फ्रूट गिनना, बर्तन गिनना बड़ा अच्छा लगता था। इसी तरीके से मेरी मां ने मुझे जोड़-घटाना बड़ी आसानी से सीखा दिया था। जहां दूसरे बच्चों को जोड़-घटाने में परेशानी होती थी, वहीं मैं बड़ी आसानी से फटाफट कर लेती थी।

गणित में मेरी रूचि को देखकर मेरी मां ने मेरा दाखिला अबेकस क्लास में करवा दिया। मुझे अबेकस की मदद से सवाल लगाने में बहुत मजा आता था, अबेकस ने मुझे मैथ समझने में बहुत मदद की, साथ ही साथ मेरे ज्ञान को बढ़ाने में भी।

गणित में मेरा रूझान मेरे भाई के कारण भी है। वो दिनभर मैथ लगाते रहते, जिस कारण मैं भी उनका नकल करने बैठ जाती और देखते ही देखते मैंने कठिन सवाल लगाना सीख लिया, अब इसमें मुझे मजा आने लगा। धीरे-धीरे क्लास में मेरा प्रदर्शन अच्छा होता चला गया, अक्सर मुझे मैथ में पूरे नंबर मिलते। जिस कारण मै पूरे जोश में रहती और मेहनत करती, जिससे सबकी तारिफें मिले।

अब मुझे कठिन-कठिन सवालों को क्रैक करना अच्छा लगता था, मैथ ओलंपियाड में मैने हिस्सा भी लिया और अच्छा स्कोर भी किया। यहां अच्छा स्कोर करने के कारण अब मुझे स्कूल की तरफ से इंटर-स्कूल मैथ ओलंपियाड में भी भेजा जाने लगा। मेरे बहुत से क्लासमेट्स मुझसे मैथ के सवाल पूछने आते। कई तो मेरे पास कठिन टॉपिक सीखने आते, मै उन सभी का भरपूर मदद करती, जहां भी उन्हे जरूरत हो।

फ्रेंच से लगाव

चूंकि में मैथ में अच्छी हूं, मेरे नाम की सिफारिश विभिन्न गणितीय प्रतियोगिताओं में किया जाता है, फिर भी मेरा मन एक नई भाषा सीखने को आतिर हो उठा जब मेरे स्कूल में विदेशी भाषा का भी विभाग खुला। नई चीजो को सीखने का एक अलग ही रोमांच होता है, मेरे अंदर भी था। जब हम 9वीं स्टैंडर्ड में थे, तो हमें संस्कृत और फ्रेंच में से कोई एक विषय चुनना था, मेरे मां-पापा ने मुझे संस्कृत चुनने की सलाह दी, ये कह कर कि यह हमारी भाषा है, देववाणी है, फिरंगी भाषी सीखने का क्या लाभ। लेकिन मैंने किसी की एक नहीं सुनी, अपनी मन की आवाज को सुनते हुए एक बिल्कुल नई भाषा फ्रेंच को तीसरी भाषा के रूप में चुन लिया।

मैने अपने इस फैसले को सही साबित करने के लिए खूब मेहनत की। इसमें मेरी फ्रेंच टीचर ने बहुत मदद की और हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया। वो हमे बड़ी ही सरल भाषा में सिखाती थी, वो बड़े ही आकर्षक तरीके से सब कुछ नरेट करती थी, जो बड़ा ही रोचक लगता था।

मेरे मां-पापा को डर था कि कहीं नई भाषा के कारण मेरी रैंकिग न खराब हो जाए, उनका डर वाजिब भी था, क्योंकि उस साल मेरे साथ फ्रेंच लेने वाले तमाम बच्चे फेल हो गए थे। पर मेरी अच्छी रैकिंग देखकर उनका यह डर भी चला गया। बाद में मेरे इस भाषा को चुनने के फैसले को सराहा।

निःसंदेह मेरा पसंदीदा विषय मैथ है, पर मुझे फ्रेंच भी उतना ही पसंद है। मैने सोच लिया है आगे की पढ़ाई भी इसी में करूंगी और इसी में अपना करियर बनाउंगी।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Study Material

short essay on subject hindi

500+ विषयों पर हिंदी निबंध – Essays in Hindi Topics & Ideas

निबंध लिखते समय, कई कॉलेज और हाई स्कूल के छात्रों को लेखक के ब्लॉक का सामना करना पड़ता है और एक निबंध के लिए विषयों और विचारों के बारे में सोचने का कठिन समय होता है। इस लेख में, हम विभिन्न श्रेणियों जैसे तर्कपूर्ण निबंध, प्रौद्योगिकी पर निबंध, 5 वीं, 6 वीं, 7 वीं, 8 वीं कक्षा के छात्रों के लिए पर्यावरण निबंध जैसे कई अच्छे निबंध विषयों को सूचीबद्ध करेंगे। निबंध विषयों की सूची सभी के लिए है – बच्चों से लेकर कॉलेज के छात्रों तक। हमारे पास निबंधों का सबसे बड़ा संग्रह है। एक निबंध और कुछ नहीं बल्कि एक सामग्री है जो लेखक या लेखक की धारणा से लिखी गई है। निबंध एक कहानी, पैम्फलेट, थीसिस, आदि के समान हैं। निबंध के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप किसी भी प्रकार की भाषा का उपयोग कर सकते हैं – औपचारिक या अनौपचारिक। यह जीवनी, किसी की आत्मकथा है। निम्नलिखित 100 निबंध विषयों की एक महान सूची है। हम जल्द ही 400 और जोड़ेंगे!

Essays in Hindi Topics & Ideas

  • मोर पर निबंध – Essay on Peacock in Hindi
  • रोल मॉडल पर निबंध – Essay on Role Model in Hindi
  • जीवन पर निबंध – Essay on Life in Hindi
  • शिष्टाचार पर निबंध – Essay on Good Manner in Hindi
  • एकता में बल है पर निबंध – Essay on Unity is Strength in Hindi
  • स्वास्थ्य पर निबंध – Essay on Health in Hindi
  • होली पर निबंध – Essay on Holi in Hindi
  • मेक इन इंडिया पर निबंध – Essay on Make in India in Hindi
  • कैरियर पर निबंध – Essay on Career in Hindi
  • फुटबॉल पर निबंध – Essay on Football in Hindi
  • कल्पना चावला पर निबंध – Essay on Kalpana Chawla in Hindi
  • नरेंद्र मोदी पर निबंध – Essay on Narendra Modi in Hindi
  • वैश्विकरण या ग्लोबलाइजेशन पर निबंध – Essay on Globalization in Hindi
  • भारत की विरासत पर निबंध – Essay On Indian Heritage in Hindi
  • बिजली बचाओ पर निबंध – Save Electricity Essay in Hindi
  • संगीत पर निबंध – Essay on Music in Hindi
  • सूखा या अकाल पर निबंध – Essay on Drought in Hindi
  • इंदिरा गांधी पर हिन्दी निबंध – Indira Gandhi Essay in Hindi
  • खुशी पर निबंध – Essay on Happiness in Hindi
  • जवाहरलाल नेहरू पर निबंध – Jawaharlal Nehru Essay in Hindi
  • किसान पर निबंध – Essay on Farmer in Hindi
  • विज्ञान पर निबंध – Essay on Science in Hindi
  • जल का महत्व पर निबंध – Essay on Importance of Water in Hindi
  • Essay on Laughter is the Best Medicine in Hindi
  • Essay on Life in Village in Hindi – गांव में जीवन पर निबंध
  • ट्रैफिक जाम पर निबंध – Essay on Traffic Jam in Hindi
  • मेरे गाँव पर निबंध – Essay On My Village in Hindi
  • लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध – Essay on Lal Bahadur Shastri in Hindi
  • पर्यावरण पर निबंध – Environment Essay in Hindi
  • Essay on Sachin Tendulkar in Hindi – सचिन तेंदुलकर पर निबंध
  • झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध – Rani Lakshmi Bai Essay in Hindi
  • क्रिकेट पर निबंध – Essay on Cricket in Hindi
  • मेरा शौक – रूचि पर निबंध | Essay on My Hobby in Hindi
  • डॉक्टर पर निबंध – Essay on Doctor in Hindi
  • खेल कूद का महत्व – Essay on Importance of Sports in Hindi
  • पेड़ों पर निबंध – Essay on Trees in Hindi
  • मानव अधिकार पर निबंध – Essay on Human Rights in Hindi
  • समयनिष्ठता पर निबंध – Essay on Punctuality in Hindi
  • क्रिसमस पर निबंध – Essay on Christmas in Hindi
  • शिक्षक पर निबंध – Essay on Teacher in Hindi
  • प्रकृति पर निबंध – Essay on Nature in Hindi
  • गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi
  • भारत में लोकतंत्र पर निबंध – Essay on Democracy in India
  • शहीद भगत सिंह पर निबंध – Bhagat Singh Essay in Hindi
  • इंटरनेट पर निबंध – Essay On Internet in Hindi
  • स्वामी विवेकानंद पर निबंध – Essay on Swami Vivekanand in Hindi
  • सुभाष चन्द्र बोस पर निबंध – Subhash Chandra Bose Essay in Hindi
  • मदर टेरेसा पर निबंध – Mother Teresa Essay In Hindi
  • दोस्ती पर निबंध – Essay on Friendship in Hindi
  • कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi
  • देश भक्ति पर निबन्ध – Essay on Patriotism in Hindi
  • Artificial Intelligence Essay in Hindi – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निबंध
  • Sardar Vallabhbhai Patel Essay in Hindi – वल्लभ भाई पटेल निबंध
  • जनसँख्या पर निबंध – Population Essay in Hindi
  • जंक (फास्ट) फूड के नुकसान पर निबंध – Harmful Effects of Junk Food
  • ताजमहल पर निबंध – Essay on Tajmahal in Hindi
  • सड़क दुर्घटना पर निबंध – Essay on Road Accident in Hindi
  • मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध – My Favorite Teacher Essay in Hindi
  • पिता पर हिन्दी में निबंध – My Father Essay in Hindi
  • वायु प्रदूषण पर निबंध – Air Pollution Essay in Hindi
  • बरसात के दिनों पर निबंध – Essay on Rainy Days in Hindi
  • पृथ्वी बचाओ पर निबंध – Save Earth Essay in Hindi
  • मेरा सपना पर निबंध – My Dream Essay in Hindi
  • कन्या भ्रूण हत्या पर निबंध – Female Foeticide Essay in Hindi
  • सुनामी पर निबंध – Tsunami Essay in Hindi
  • समय प्रबंधन पर निबंध – Essay on Time Management in Hindi
  • Save Water Save Life Essay in Hindi – जल बचाओ जीवन बचाओ
  • लोकतंत्र पर निबंध – Essay on Democracy in Hindi
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध – Save Environment Essay in Hindi
  • साइबर क्राइम पर निबंध – Essay on Cyber Crime in Hindi
  • Indian Culture and Tradition Essay in Hindi – भारतीय संस्कृति निबंध
  • My Aim of Life Essay in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध
  • Gender Equality Essay in Hindi – लिंग समानता पर निबंध
  • Essay on Health and Hygiene in Hindi – स्वास्थ्य और स्वच्छता निबंध
  • Essay on India in Hindi – भारत पर हिन्दी निबंध
  • 10 Lines on Mangalyaan in Hindi – मंगलयान पर 10 पंक्तियाँ
  • बैडमिंटन पर निबंध – Essay on Badminton in Hindi
  • माँ पर निबंध – Essay on Mother in Hindi
  • रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध – Rabindranath Tagore Essay in Hindi
  • बाढ़ पर निबंध – Essay on Flood in Hindi
  • दशहरा पर निबंध – Essay on Dussehra in Hindi
  • स्वास्थ्य ही धन है निबंध – Health is Wealth Essay in Hindi
  • आर्यभट्ट पर निबंध – Essay On Aryabhatta in Hindi
  • सोशल मीडिया पर निबंध – Essay on Social Media in Hindi
  • Essay on My Ambition in Hindi – मेरे जीवन का उद्देश्य पर निबंध
  • बेहतर पर्यावरण के लिए ईंधन बचाने पर निबंध – Save Fuel Essay
  • ध्वनि प्रदूषण पर निबंध – Noise Pollution Essay in Hindi
  • गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi
  • शिक्षा पर निबंध – Education Essay in Hindi
  • टेलीविजन पर निबंध – Television Essay in Hindi
  • जल प्रदूषण पर निबंध – Essay On Water Pollution In Hindi
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबन्ध – Wonders of Science in Hindi
  • टेक्नोलॉजी पर निबंध – Essay on Technology in Hindi
  • ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है पर निबंध – Honesty is the Best Policy Hindi
  • मोबाइल फ़ोन पर निबंध – Essay on Mobile Phone in Hindi
  • Essay On Dowry System In Hindi – दहेज प्रथा पर निबंध
  • Science & Technology Essay Hindi – विज्ञान और तकनीकी निबंध
  • Essay on Rainy Season in Hindi – वर्षा ऋतु पर निबंध
  • Environmental Pollution Essay in Hindi – पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
  • Essay on Children’s Day in Hindi – बाल दिवस पर निबंध
  • Essay on Raksha Bandhan in Hindi – रक्षाबंधन पर निबंध
  • Essay on Beti Bachao Beti Padhao – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निबंध
  • Essay on Freedom Fighters in Hindi – स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध
  • Essay on My Favourite Book in Hindi – मेरी पसंदीदा पुस्तक पर निबंध
  • Essay on My Family in Hindi – मेरा परिवार पर निबंध
  • Essay on Discipline in Hindi – अनुशासन पर निबंध
  • Essay on Surgical Strike in Hindi – सर्जिकल स्ट्राइक पर निबंध
  • Essay on Dog in Hindi – कुत्ता पर निबंध
  • Essay on Gandhi Jayanti in Hindi – गांधी जयंती पर निबंध
  • Corruption Essay in Hindi – भ्रष्टाचार पर हिन्दी में निबंध
  • Essay on Global Warming in Hindi – ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • पानी बचाओ पर निबंध – Essay on Save water in Hindi
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – APJ Abdul Kalam Essay in Hindi
  • आतंकवाद पर निबंध – Essay on Terrorism in Hindi
  • Essay on My Best Friend in Hindi – मेरा प्रिय मित्र निबंध
  • बेटी बचाओ निबंध – Save Girl Child Essay in Hindi
  • शिक्षक दिवस पर निबंध – Essay on Teachers Day in Hindi
  • पेड़ बचाओ पर निबंध – Essay on Save Trees in Hindi
  • गर्मी का मौसम पर निबंध – Essay On Summer Season in Hindi
  • विमुद्रीकरण पर निबंध – Essay on Demonetisation in Hindi
  • बाल मजदूरी पर निबंध – Essay on Child Labour in Hindi
  • Essay on My school in Hindi – मेरा विद्यालय पर निबंध
  • Essay on GST in Hindi – गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) निबंध
  • Essay On Mahatma Gandhi In Hindi – महात्मा गांधी पर निबंध
  • 10 Lines on My teacher in Hindi – शिक्षक के बारे में 5 पंक्तियाँ
  • Women empowerment Essay in Hindi – महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • Essay on Diwali in Hindi – हिन्दी निबंध: दीपावली
  • प्रदूषण पर निबंध – Essay on Pollution in Hindi
  • स्वच्छ भारत अभियान निबंध – Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi
  • Essay on Durga Puja in Hindi – दुर्गा पूजा पर शब्द निबंध

टेक्नोलॉजी पर निबंध

  • प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) पर निबंध
  • कंप्यूटर पर निबंध
  • विज्ञान का आश्चर्य पर निबंध
  • मोबाइल फोन पर निबंध
  • इंटरनेट पर निबंध
  • अखबार पर निबंध
  • विज्ञान पर निबंध

घटनाओं पर त्योहारों पर निबंध

  • दिवाली पर निबंध
  • स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • शिक्षक दिवस पर निबंध
  • गर्मी की छुट्टियां पर निबंध
  • क्रिसमस पर निबंध
  • बाल दिवस पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • दुर्गा पूजा पर निबंध
  • Janmashtami पर निबंध
  • शिक्षा पर निबंध
  • शिक्षा का महत्त्व पर निबंध
  • शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए पर निबंध
  • शिक्षा में प्रौद्योगिकी का योगदान पर निबंध

प्रसिद्ध नेताओं पर निबंध

  • Mahatma Gandhi पर निबंध
  • एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध
  • जवाहर लाल नेहरू पर निबंध
  • नेतृत्व पर निबंध
  • स्वामी विवेकानंद पर निबंध
  • मदर टेरेसा पर निबंध
  • रविंद्रनाथ टैगोर पर निबंध
  • Sardar Vallabhbhai Patel पर निबंध
  • सुभाष चंद्र बोस पर निबंध
  • अब्राहम लिंकन पर निबंध
  • मार्टिन लूथर किंग पर निबंध
  • Lal Bahadur Shashtri पर निबंध

पशु और पक्षियों पर निबंध

  • कुत्ता पर निबंध
  • सिंह पर निबंध
  • मोर पर निबंध
  • बिल्ली पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा पशु पर निबंध
  • तोता पर निबंध

निबंध विषय अपने बारे में

  • मेरा परिवार पर निबंध
  • मेरा सबसे अच्छा दोस्त पर निबंध
  • मेरा शौक पर निबंध
  • मेरी माँ पर निबंध
  • मेरे पिता पर निबंध
  • मेरे पसंदीदा शिक्षक पर निबंध
  • जीवन में मेरा उद्देश्य पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा खेल – बैडमिंटन पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा खेल – निबंध पर निबंध
  • मेरा गाँव पर निबंध
  • मेरा घर पर निबंध
  • मेरा सपना पर निबंध
  • मेरी पसंदीदा पुस्तक पर निबंध
  • मेरी महत्वाकांक्षा पर निबंध
  • कैसे मैंने अपनी गर्मी की छुट्टी बिताई पर निबंध
  • मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध
  • मेरा स्कूल जीवन पर निबंध
  • मुझे अपने परिवार से प्यार है पर निबंध
  • मेरे पसंदीदा विषय पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा खेल बैडमिंटन पर निबंध
  • माय फादर माय हीरो पर निबंध
  • मेरा बगीचा पर निबंध
  • खुद पर निबंध
  • मेरा स्कूल पुस्तकालय पर निबंध
  • मेरा पसंदीदा लेखक पर निबंध
  • गर्मियों की छुट्टी के लिए मेरी योजना पर निबंध
  • मेरा स्कूल पर निबंध
  • मित्रता पर निबंध

पर्यावरण और प्रकृति पर आधारित निबंध विषय

  • प्रदूषण पर निबंध
  • वैश्विक तापमान पर निबंध
  • जंगलों को बचाएं पर निबंध
  • वातावरण पर निबंध
  • पृथ्वी को बचाओ पर निबंध
  • वायु प्रदुषण पर निबंध
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
  • जल प्रदूषण पर निबंध
  • जल बचाओ पर निबंध
  • बारिश का मौसम पर निबंध
  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • प्रकृति पर निबंध
  • पेड़ पर निबंध
  • वृक्षों का महत्व पर निबंध
  • सर्दियों का मौसम पर निबंध
  • बारिश का दिन पर निबंध
  • वनों की कटाई पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदा पर निबंध
  • बाढ़ पर निबंध
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध
  • गर्मी का मौसम पर निबंध
  • पेड़ हमारे सबसे अच्छे दोस्त पर निबंध
  • पानी पर निबंध

नीतिवचन पर आधारित निबंध विषय

  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध
  • समय में एक सिलाई नौ बचाता है पर निबंध
  • एक सेब एक दिन डॉक्टर को दूर रखता है पर निबंध
  • जहां इच्छा है, वहां रास्ता है पर निबंध
  • समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करते पर निबंध

6 वीं, 7 वीं, 8 वीं कक्षा के छात्रों के लिए निबंध विषय

  • ध्वनि प्रदूषण पर निबंध
  • देश प्रेम पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • संगीत पर निबंध
  • समय और ज्वार कोई नहीं के लिए प्रतीक्षा करें पर निबंध
  • विज्ञान और तकनीक पर निबंध
  • खेलो का महत्व पर निबंध
  • खेल और क्रीड़ा पर निबंध
  • खेल पर निबंध
  • समय प्रबंधन पर निबंध
  • स्वच्छता, भक्ति से भी बढ़कर है पर निबंध
  • स्वच्छता पर निबंध
  • रोम एक दिन में नहीं बना था पर निबंध
  • भूकंप पर निबंध
  • फ़ुटबॉल पर निबंध
  • ख़ुशी पर निबंध पर निबंध
  • सफलता पर निबंध
  • बेरोजगारी पर निबंध
  • स्वच्छ भारत पर निबंध
  • गाय पर निबंध
  • स्वयं का विवरण दें पर निबंध
  • हाथी पर निबंध
  • भारत के त्यौहार पर निबंध
  • जंगल पर निबंध
  • Ganesh Chaturthi पर निबंध
  • स्वस्थ भोजन पर निबंध
  • जल का महत्व पर निबंध
  • जंक फूड पर निबंध
  • जीएसटी पर निबंध
  • प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध
  • फैशन पर निबंध
  • पुस्तकें पर निबंध
  • चिकित्सक पर निबंध
  • आबादी पर निबंध
  • समय का मूल्य पर निबंध
  • ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है पर निबंध
  • Gandhi Jayanti पर निबंध
  • आजादी पर निबंध
  • मानवाधिकार पर निबंध
  • ज्ञान ही शक्ति है पर निबंध
  • समलैंगिक विवाह पर निबंध
  • बचपन की यादें पर निबंध
  • साइबर अपराध पर निबंध
  • राजनीति पर निबंध
  • समय पर निबंध
  • योग पर निबंध
  • किसान पर निबंध
  • खाना पर निबंध
  • Kalpana Chawla पर निबंध
  • समय की पाबंदी पर निबंध
  • Rani Lakshmi Bai पर निबंध
  • प्रेरणास्रोत पर निबंध
  • वसंत ऋतु पर निबंध
  • पर्यटन पर निबंध
  • अनेकता में एकता पर निबंध
  • कृत्रिम होशियारी पर निबंध
  • ऑनलाइन खरीदारी पर निबंध
  • आदर करना पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध
  • चुनाव पर निबंध
  • डाकिया पर निबंध
  • स्वस्थ जीवनशैली पर निबंध
  • छुट्टी का दिन पर निबंध
  • भारतीय शिक्षा प्रणाली पर निबंध
  • बचपन पर निबंध
  • आपदा प्रबंधन पर निबंध
  • पर्यावरण के मुद्दें पर निबंध
  • स्वतंत्रता सेनानी पर निबंध
  • बगीचा पर निबंध
  • दादा दादी पर निबंध
  • बेहतर पर्यावरण के लिए ईंधन बचाओ पर निबंध
  • समाचार पत्र का महत्व पर निबंध
  • Lal Bahadur Shastri पर निबंध
  • Raksha Bandhan पर निबंध
  • टीम वर्क पर निबंध
  • विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध
  • बैडमिंटन पर निबंध
  • Narendra Modi पर निबंध
  • ईमानदारी पर निबंध
  • धर्म क्या है पर निबंध
  • परोपकार घर से आरंभ होती है पर निबंध
  • पैसे पर निबंध
  • ट्रेन से यात्रा पर निबंध
  • आदर्श छात्र पर निबंध
  • जल बचाओ पृथ्वी बचाओ पर निबंध
  • पुनर्चक्रण पर निबंध
  • भारतीय किसान पर निबंध
  • भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर निबंध
  • सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध
  • मृत्यु दंड पर निबंध पर निबंध
  • कॉलेज का जीवन पर निबंध
  • प्राकृतिक संसाधन पर निबंध
  • साथियों का दबाव पर निबंध
  • प्रेरणा पर निबंध
  • पोषण बनाम प्रकृति पर निबंध
  • रोमियो और जूलियट पर निबंध
  • पीढ़ी का अंतर पर निबंध
  • Makar Sankranti पर निबंध
  • भारत का संविधान पर निबंध
  • बालिका शिक्षा पर निबंध
  • परिवार का महत्व पर निबंध
  • स्वतंत्रता दिवस का महत्व पर निबंध
  • प्रतिभा पलायन पर निबंध
  • अपना वहि जॊ आवे काम पर निबंध
  • काम बोलता है बातें नहीं पर निबंध पर निबंध
  • हर चमकती चीज सोना नहीं होती पर निबंध
  • Bhagat Singh पर निबंध
  • Demonetization पर निबंध
  • कृषि पर निबंध
  • क्रिकेट पर निबंध
  • हॉकी पर निबंध
  • अनुशासन पर निबंध
  • अनुशासन का महत्व पर निबंध
  • जऩ संखया विसफोट पर निबंध
  • दरिद्रता पर निबंध
  • भारत में गरीबी पर निबंध
  • मोबाइल फोन का उपयोग पर निबंध
  • पानी की कमी पर निबंध
  • रेल यात्रा पर निबंध
  • भूमि प्रदुषण पर निबंध पर निबंध
  • पर्यावरण संरक्षण पर निबंध
  • भारतीय सेना पर निबंध
  • इंटरनेट का उपयोग पर निबंध
  • चिड़ियाघर पर निबंध
  • संतुलित आहार पर निबंध
  • रक्त दान पर निबंध
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध
  • दशहरा निबंध पर निबंध
  • ऊर्जा सरंक्षण पर निबंध
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध
  • रेलवे स्टेशन पर निबंध
  • सचिन तेंडुलकर पर निबंध
  • सुनामी पर निबंध
  • स्वास्थ्य और सफ़ाई पर निबंध
  • वन का महत्व पर निबंध
  • Indira Gandhi पर निबंध
  • हंसी बेहतरीन दवा है पर निबंध
  • बास्केटबाल पर निबंध
  • कैरियर के लक्ष्यों पर निबंध
  • शादी पर निबंध
  • मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध
  • पानी बचाओ जिंदगी बचाओ पर निबंध
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध
  • छुट्टी पर निबंध
  • बागवानी पर निबंध
  • शीतकालीन अवकाश पर निबंध
  • मिट्टी प्रदूषण पर निबंध
  • आलोचना पर निबंध
  • इंडिया गेट पर निबंध
  • हरेक निराशा में भी एक उम्मीद की किरण होती है पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति और परंपरा पर निबंध
  • एकता में बल है पर निबंध
  • एकता विविधता है पर निबंध
  • वन्यजीव संरक्षण पर निबंध
  • जानवरो के प्रति क्रूरता पर निबंध
  • गूगल पर निबंध
  • नेल्सन मंडेला पर निबंध
  • चूहों और पुरुषों की पर निबंध
  • अंग दान पर निबंध
  • एक बड़े शहर में जीवन पर निबंध
  • आचार विचार पर निबंध पर निबंध
  • भारत में लोकतंत्र पर निबंध
  • सूखा पर निबंध
  • व्यवसाय पर निबंध
  • कचरा प्रबंधन पर निबंध
  • जैव विविधता पर निबंध
  • वनीकरण पर निबंध
  • आर्यभट्ट पर निबंध
  • कन्या भ्रूण हत्या पर निबंध
  • जंक फूड के हानिकारक प्रभाव पर निबंध
  • बारिश के पानी का संग्रहण पर निबंध
  • बिजली बचाओ पर निबंध
  • सोशल मीडिया पर निबंध
  • सामाजिक नेटवर्किंग साइट पर निबंध
  • अखंडता पर निबंध
  • टालमटोल पर निबंध
  • एक भारतीय गांव में जीवन पर निबंध
  • बड़ा शहर में जीवन पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
  • कैंसर पर निबंध
  • विश्व जनसंख्या दिवस पर निबंध
  • ग्रीनहाउस प्रभाव पर निबंध
  • एकता की मूर्ति पर निबंध
  • ट्रैफ़िक जाम पर निबंध
  • Beti Bachao Beti Padhao पर निबंध
  • अच्छे शिष्टाचार का महत्व पर निबंध
  • अच्छी आदतें पर निबंध
  • लाल किला पर निबंध
  • एकता पर निबंध
  • साइबर सुरक्षा पर निबंध
  • हरित क्रांति पर निबंध
  • स्वास्थ्य और तंदुस्र्स्ती पर निबंध
  • भारत पर निबंध
  • अतुल्य भारत पर निबंध
  • मेक इन इंडिया पर निबंध
  • बाघ बचाओ पर निबंध
  • सर्जिकल स्ट्राइक पर निबंध
  • ट्रिपल तालक पर निबंध
  • एक अच्छा दोस्त पर निबंध
  • हमारे जीवन में दोस्तों का महत्व पर निबंध
  • जवानी पर निबंध
  • क्या प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगना चाहिए पर निबंध
  • राष्ट्रवाद पर निबंध
  • ज्ञान पर निबंध
  • यातायत नियम पर निबंध
  • ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर निबंध
  • मजदूर दिवस पर निबंध
  • मौलिक अधिकार पर निबंध
  • मधुमेह पर निबंध
  • मान पर निबंध
  • सौर मंडल पर निबंध
  • राष्ट्रीय संविधान दिवस पर निबंध
  • अच्छी माँ पर निबंध
  • मां पर निबंध
  • धर्मनिरपेक्षता पर निबंध
  • हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व पर निबंध
  • सिटी लाइफ बनाम विलेज लाइफ पर निबंध
  • संचार का महत्व पर निबंध
  • प्रकृति का संरक्षण पर निबंध
  • मैन बनाम मशीन पर निबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर निबंध
  • माताओं पर निबंध
  • मां का प्यार पर निबंध
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध
  • काला धन पर निबंध
  • एड्स पर निबंध
  • निष्पक्ष पर निबंध
  • अस्पृश्यता पर निबंध
  • सेल्फ डिसिप्लिन पर निबंध
  • आतंक पर निबंध
  • वैश्विक आतंकवाद पर निबंध
  • जैव विविधता का संरक्षण पर निबंध
  • अम्ल वर्षा पर निबंध
  • समाचार पत्र और इसके उपयोग पर निबंध
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निबंध
  • प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण पर निबंध
  • परिवार के साथ एक पिकनिक पर निबंध
  • भारतीय विरासत पर निबंध
  • भारत में महिलाओं की स्थिति पर निबंध
  • बाल मन का पिता है पर निबंध
  • पढ़ना अच्छी आदत है पर निबंध
  • प्लास्टिक का थैला पर निबंध
  • भारत में आतंकवाद पर निबंध
  • लाइब्रेरी और इसके उपयोग पर निबंध
  • मंगल पर जीवन पर निबंध
  • शहरीकरण पर निबंध
  • दिवाली के कारण प्रदूषण पर निबंध
  • भारत का राष्ट्रीय ध्वज पर निबंध
  • व्यावसायिक शिक्षा पर निबंध
  • वृक्षारोपण का महत्व पर निबंध
  • मोटापा पर निबंध
  • ग्रीष्म शिविर पर निबंध
  • वाहन का प्रदूषण पर निबंध
  • भारत में महिला शिक्षा पर निबंध
  • भारत में मौसम पर निबंध
  • प्रेस की आज़ादी पर निबंध
  • रिश्वत पर निबंध
  • यातायात में सड़क पर चालकों द्वारा हिंसक रोष व्यक्त करना पर निबंध
  • जाति व्यवस्था पर निबंध
  • पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर निबंध
  • पर्वतारोहण पर निबंध
  • प्राकृतिक संसाधनों की कमी पर निबंध
  • ईश्वर चंद्र विद्यासागर पर निबंध
  • स्वास्थ्य शिक्षा पर निबंध
  • वनों की कटाई के प्रभाव पर निबंध
  • स्कूल के बाद का जीवन पर निबंध
  • भारत में भुखमरी पर निबंध
  • Jan Dhan Yojana पर निबंध
  • निजीकरण का प्रभाव पर निबंध
  • लत पर निबंध
  • भारत चुनाव आयोग पर निबंध
  • चुनाव और लोकतंत्र पर निबंध
  • ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम पर निबंध
  • जीवन में सिनेमा का प्रभाव पर निबंध
  • सुभास चंद्र बोस पर निबंध
  • दहेज प्रथा पर निबंध
  • गणेश चतुर्थी महोत्सव पर निबंध
  • भारत बनाने में विज्ञान की भूमिका पर निबंध
  • महासागरों पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव पर निबंध
  • त्योहारों के कारण प्रदूषण पर निबंध
  • Ambedkar Jayanti पर निबंध
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध
  • भारत में परिवार नियोजन पर निबंध
  • लोकतंत्र बनाम तानाशाही पर निबंध
  • भारत के राष्ट्रीय त्यौहार पर निबंध
  • श्री अरबिंदो पर निबंध
  • भारत में जातिवाद पर निबंध
  • अंग की तस्करी पर निबंध
  • ग्लोबल वार्मिंग के परिणाम पर निबंध
  • ग्लोबल वार्मिंग में मानव गतिविधियों की भूमिका पर निबंध
  • भारत में महिलाओं के मुद्दों और समस्याओं का सामना करना पड़ा पर निबंध
  • देश में न्यायपालिका की भूमिका आज पर निबंध
  • Sugamya Bharat Abhiyan पर निबंध
  • PUBG मोबाइल गेम की लत पर निबंध
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर निबंध
  • जीवन / पृथ्वी में ऑक्सीजन और पानी का मूल्य पर निबंध
  • भारत में किसान आत्महत्या पर निबंध
  • स्टार्ट-अप इंडिया पर निबंध
  • पटाखों के कारण प्रदूषण पर निबंध
  • सैनिकों का जीवन पर निबंध
  • बाल श्रम पर निबंध
  • गुलामी पर निबंध
  • बालिका बचाओ पर निबंध
  • जिंदगी पर निबंध पर निबंध
  • सुबह की सैर पर निबंध
  • माई स्कूल फेटे पर निबंध
  • वैश्विकरण या ग्लोबलाइजेशन पर निबंध

Essays - निबंध

How to write an ap english essay, इंडिया गेट पर निबंध – essay on india gate in hindi, जनसंख्या वृद्धि पर निबंध – essay on population growth in hindi, 10 lines on diwali in hindi – दिवाली पर 10 लाइनें पंक्तियाँ, essay on my school in english, essay on women empowerment in english, essay on mahatma gandhi in english, essay on pollution in english.

  • Privacy Policy

Join WhatsApp

Join telegram, 100+विषयों पर निबंध (essay in hindi) | nibandh.

Photo of author

निबंध (Nibandh) या हिंदी निबंध हिंदी गद्य का एक अहम और पुराना भाग है। हम लोग पिछले कई वर्षों से हिंदी में निबंध (Hindi Me Nibandh) पढ़ते और लिखते हुए आ रहे हैं। हिंदी निबंध पढ़ने और लिखने की शुरुआत स्कूल से ही हो जाती है। स्कूल और कॉलेज में आज भी विद्यार्थियों को वर्तमान विषयों पर हिंदी में निबंध लिखने के लिए दिया जाता है, जिसमें वह निबंध लेखन के विषय को याद करके अपनी समझ से लिखते हैं। लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिन्हें निबंध लिखने में कठिनाई होती है और वह एक अच्छा निबंध हिंदी में नहीं लिख पाते हैं।

निबंध क्या है?

निबंध हिंदी गद्य लेखन की ही एक विधा या एक प्रकार की गद्य रचना है। निबंध में किसी भी विषय, व्यक्ति या वस्तु के बारे क्रमबद्ध तरीके से लिखा जाता है और उसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जाता है। दूसरे शब्दों में अगर हम समझें, तो किसी विषय पर विस्तारपूर्वक अपने विचार प्रकट करना निबंध कहलाता है।

निबंध का अर्थ

निबंध शब्द दो शब्दों के मेल नि+बंध से बना हुआ एक शब्द है, जिसका सीधा सा अर्थ है अच्छी तरह से बँधा हुआ या जुड़ा हुआ। निबंध को अंग्रेजी में एस्से (Essay) कहा जाता है। अगर हम देखें तो हमारे सामने निबंध के कई अर्थ निकल कर आते हैं, जैसे निबंध का संबंध लेख, अभिलेख, रचना आदि सभी से है, जिसमें अपने विचारों को सरल और रोचक भाषा में एक साथ पिरौकर पाठक के समकक्ष रखा जाता है।

निबंध की परिभाषा

किसी विषय को क्रमबद्ध, सविस्तार और विवरणात्मक तरीके से अपनी भाषा शैली में तथ्यों और विचारों के साथ जोड़ने की क्रिया को निबंध कहते हैं। हिंदी साहित्य जगत के विद्वानों ने निबंध की परिभाषा को अपने-अपने अनुसार लिखा है, जो इस प्रकार है-

बाबू गुलाबराय के अनुसार- ‘‘निबंध उस गद्य-रचना को कहते हैं, जिसमें एक सीमित आकार के भीतर किसी विषय का वर्णन या प्रतिपादन एक विशेष निजीपन, स्वच्छंदता, सौष्ठव और सजीवता तथा आवश्यक संगति और सम्बद्धता के साथ किया गया हो।’’

आचार्य शुक्ल लिखते हैं- ’’यदि गद्य कवियों को कसौटी है, तो निबंध गद्य की।’’

पंडित श्यामसुंदर दास कहते हैं- ’’निबंध वह लेख है जिसमें किसी गहन विषय पर विस्तारपूर्वक और पाण्डित्यपूर्व ढंग से विचार किया गया हो।’

डाॅ. भगीरथ मिश्र ने लिखा है- ’’निबंध वह गद्य रचना है, जिसमें लेखक किसी भी विषय पर स्वच्छन्दतापूर्वक परन्तु एक विशेष सौष्ठव, संहिति, सजीवता और वैयक्तिकता के साथ अपने भावों, विचारों और अनुभवों को व्यक्त करता है।’’

निबंध के प्रकार

निबंध के मुख्य रूप से चार प्रकार होते हैं- 1. वर्णनात्मक निबंध, 2. विचारात्मक निबंध, 3. भावात्मक निबंध, 4. साहित्यिक या आलोचनात्मक निबंध।

  • वर्णनात्मक निबंध- वर्णनात्मक निबंध में किसी घटना, वस्तु या स्थान का वर्णन होता है जैसे- होली, दीपावली, ताजमहल, यात्रा, खेल आदि।
  • विचारात्मक निबंध- विचारात्मक निबंध में अपने विचारों के माध्यम से किसी विचारात्मक विषय जैसे- अहिंसा, बाल मजदूरी, विधवा-विवाह आदि पर निबंध लिखना होता है, जो काफी कठिन होता है।
  • भावात्मक निबंध- भावनात्मक निबंध का संबंध हमारे मन के भावों से जुड़ा हुआ होता है। भावनात्मक निबंध में वास्तविक और कल्पनात्मक दोनों विषय आते हैं, जैसे- बरसात का पहला दिन वास्तविक विषय है जबकि यदि मैं भारत का प्रधानमंत्री होता एक काल्पनिक विषय है।
  • साहित्यिक या आलोचनात्मक निबंध- साहित्यिक या आलोचनात्मक निबंध किसी मशहूर साहित्यकार, साहित्यिक विधा या साहित्यिक कृति पर लिखा जाता है, जैसे- मुंशी प्रेमचंद, आधुनिक हिन्दी कविता आदि।

निबंध के मुख्य अंग

निबंध के मुख्य रूप से चार अंग निर्धारित हैं, जो किसी भी निबंध के लिए काफी महत्त्वपूर्ण होते हैं। निबंध के मुख्य चार अंगों के नाम इस प्रकार हैं-

  • शीर्षक- निबंध का सबसे पहला अंग होता है शीर्षक यानी कि जिस विषय पर आप निबंध लिख रहे हैं उसका नाम। आपका शीर्षक जितना आकर्षक होगा उतना ही लोगों में आपके निबंध को पढ़ने की उत्सुकता बढ़ेगी।
  • प्रस्तावना या भूमिका- प्रस्तावना या भूमिका निबंध का दूसरा अंग होती है, जिसे निबंध की नींव भी कहा जाता है। प्रस्तावना से पता चलता है कि आपके निबंध की भाषा शैली कैसी है। प्रस्तावना हमेशा रोचक, आकर्षक और छोटी होनी चाहिए ताकि जो भी आपके निबंध को पढ़ रहा है उसे पूरा पढ़ने का मन करे। प्रस्तावना इस प्रकार की हो जो यह स्पष्ट कर सके कि आपके निबंध की विषयवस्तु क्या है।
  • विस्तार- विस्तार निबंध का तीसरा व सबसे प्रमुख अंग होता है। विस्तार में लेखक निबंध के विषय के बारे में विस्तारपूर्वक लिखता। वह निबंध के विषय से संबंधित जानकारी को इकट्ठा करके अपनी भाषा व अपने शब्दों में लिखता है। इसके अलावा वह विस्तार में अपने विचारों को भी रखता है और निबंध को संतुलित बनाने का प्रयास करता है। विस्तार में ही निबंधकार के दृष्टिकोण का पता चलता है।
  • उपसंहार या निष्कर्ष- उपसंहार या निष्कर्ष निबंध का चौथा व आखिरी अंग होता है, जिसमें निबंध को समापन की ओर ले जाना होता है। निबंध को समाप्त करने के लिए लेखक अपना दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करता है और किसी विशेष व्यक्ति के उपदेश, विचार या कविता का भी प्रयोग करता है।

हिंदी निबंध लेखन (Hindi Essay Writing) हिंदी गद्य लेखन की एक खास कला है। वर्तमान में विभिन्न विषयों पर हिंदी में निबंध लिखे जा रहे हैं। हिंदी निबंध लेखन मुख्य रूप से स्कूल और कॉलेज में अधिक होता है। यहाँ पर विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में निबंध लेखन होता है और परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज में हिंदी दिवस जैसे खास अवसर पर हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें छात्र बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। विद्यार्थियों के अलावा अन्य लोगों की भी निबंध लेखन के प्रति रुचि बढ़ रही है, लेकिन हिंदी निबंध लेखन के संबंध में लोगों का एक सवाल हमेशा रहता है कि हिंदी में निबंध कैसे लिखें?, जिसकी चर्चा आगे की गई है।

निबंध कैसे लिखें?

निबंध लिखना कोई कठिन कार्य नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि निबंध लिखना बहुत आसान है, लेकिन लिखने से पहले ज़रूरी है पढ़ना। आप जितना ज़्यादा पढ़ेंगे उताना ज़्यादा ही अच्छा लिख पाएंगे, क्योंकि पढ़ना भरना है और लिखना झलकना। पढ़ने से आपका बौद्धिक विकास होगा, आपको नए शब्द सीखने को मिलेंगे, आपको दूसरों के विचारों के बारे में पता चलेगा, आप जिस विषय पर निबंध लिखना चाहते हैं उस विषय की जानकारी आपके पास होगी और तब आप एक अच्छा निबंध लिख पाएंगे।

निबंध लिखने के 10 आसान टिप्स

निबंध लिखने के 10 ज़रूरी टिप्स इस प्रकार हैं-

  • निबंध लिखने की शुरुआत करने से पहले उस निबंध से जुड़े विषय के अन्य निबंधों को पढ़ें।
  • निबंध को अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करें।
  • निबंध को सरल, सहज और स्पष्ट भाषा में लिखें।
  • निबंध को उसके मुख्य अंगों शीर्षक, प्रस्तावना, विस्तार और निष्कर्ष के साथ ही लिखें।
  • निबंध लिखते समय छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग करें।
  • निबंध को क्रमबद्ध तरीके से लिखें।
  • निबंध में एक बार कही गई बात को दोबारा दोहराने से बचें।
  • निबंध में अपने विचार अवश्य जोड़ें।
  • निबंध पूरा होने के बाद उसे कम से कम दो से तीन बार ज़रूर पढ़ें।
  • निबंध में गलतियां मिलने पर उन्हें सुधारें।

अच्छे निबंध की विशेषताएं

एक अच्छे निबंध की विशेषताएं या अच्छे निबंध के गुण इस प्रकार हैं-

  • संक्षिप्तता
  • प्रभावोत्पादकता
  • स्वच्छन्दता
  • गद्यात्मकता

निबंध लेखन के विषय

नीचे हमने हिंदी में निबंध के लिए विषय दिए हुए हैं। आप हमारे द्वारा दिए गए Essay Topic In Hindi में अलग-अलग हिंदी के प्रसिद्ध निबंध पढ़ सकते हैं और निबंध लेखन की शैली को समझ सकते हैं।

निबंध से सम्बंधित FAQs

प्रश्न- हिंदी में निबंध कैसे लिखें?

उत्तरः हिंदी में निबंध आसान और स्पष्ट भाषा में लिखें।

प्रश्न- निबंध क्या है in Hindi?

उत्तरः निबंध हिंदी गद्य की एक विधा है।

प्रश्न- निबंध के कुल कितने अंग है?

उत्तरः निबंध के कुल चार अंग हैं, 1. शीर्षक, 2. प्रस्तावना, 3. विस्तार, 4. निष्कर्ष।

प्रश्न- निबंध में प्रस्तावना में क्या लिखते हैं?

उत्तरः निबंध में प्रस्तावना में पूरे निबंध की विषयवस्तु के बारे में लिखा जाता है।

प्रश्न- निबंध की तीन विशेषताएं क्या हैं?

उत्तरः नवीनता, रोचकता और मौलिकता।

प्रश्न- निबंध के मुख्य दो प्रकार कौन से हैं ?

उत्तरः वर्णनात्मक और विचारात्मक।

प्रश्न- निबंध के अंत में हमें क्या लिखना चाहिए?

उत्तरः निबंध के अंत में हमें उपसंहार लिखना चाहिए।

प्रश्न- लेख और निबंध में क्या अंतर है?

उत्तरः लेख छोटे और कम शब्दों के होते हैं जबकि निबंध बड़े और ज़्यादा शब्दों के होते हैं।

1 thought on “100+विषयों पर निबंध (Essay In Hindi) | Nibandh”

शुक्रिया सर, आपने बहुत ही बेहतरीन तरीके से “निबंध लिखने के नियम” को प्रस्तुत किया है? इसकी सहायता से आज मै दुसरे साइटो के लिये निबंध लिखकर पैसे कमा पा रहा हू। धन्यवाद

Leave a Reply Cancel reply

Recent post, डेली करेंट अफेयर्स 2024 (daily current affairs in hindi), यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं सिलेबस 2024 (up board class 12 syllabus 2024 in hindi medium), यूपी बोर्ड कक्षा 10 सिलेबस 2025 (up board class 10 syllabus 2024-25 pdf download), haryana d.el.ed result 2024 – हरियाणा डीएलएड मेरिट लिस्ट यहाँ से देखें, haryana d.el.ed application form 2024 – आवेदन शुरू, हिंदी व्याकरण (hindi grammar) | hindi vyakaran.

Join Telegram Channel

Join Whatsapp Channel

Subscribe YouTube

Join Facebook Page

Follow Instagram

School Board

एनसीईआरटी पुस्तकें

सीबीएसई बोर्ड

राजस्थान बोर्ड

छत्तीसगढ़ बोर्ड

उत्तराखंड बोर्ड

आईटीआई एडमिशन

पॉलिटेक्निक एडमिशन

बीएड एडमिशन

डीएलएड एडमिशन

CUET Amission

IGNOU Admission

डेली करेंट अफेयर्स

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

हिंदी साहित्य

[email protected]

© Company. All rights reserved

About Us | Contact Us | Terms of Use | Privacy Policy | Disclaimer

MyNibandh.com

Essay in Hindi (Hindi Nibandh) | 200 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – 200 Hindi Essay Topics

short essay on subject hindi

Hindi Essay Topics:निबंध (Nibandh) एक विस्तृत लेख होता है जो किसी विषय के बारे में विस्तार से लिखा जाता है। इसमें आमतौर पर लेखक अपने विषय के बारे में अपने विचार, अनुभव, विश्लेषण और संदर्भ देता है। निबंध लेखन के दौरान लेखक की उद्देश्य होती है कि वह अपने पाठकों को अपनी बात समझाए और उन्हें विषय के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करे। निबंध लिखना एक महत्वपूर्ण लेखन कौशल होता है जो विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, लेखकों और संवाददाताओं को सीखना चाहिए।

  • 1 निबंध लिखना हिंदी में कैसे लिखें, इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।
  • 2 निबंध – Nibandh In Hindi – Best 35 Hindi Essay Topics
  • 3 निबंध – Nibandh In Hindi – Best 10 Short Hindi Essay Topics
  • 4 निबंध – Nibandh In Hindi – Best 1 7 Long Hindi Essay Topics
  • 5.1 हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची
  • 5.2 दीर्घ निबंध विषय:
  • 5.3 लघु निबंध विषय:
  • 6 हिंदी निबंधों की संरचना इस प्रकार होती है:
  • 7 हिंदी भाषा में कई प्रसिद्ध निबंध हैं। निम्नलिखित कुछ प्रसिद्ध निबंध हैं:

निबंध लिखना हिंदी में कैसे लिखें, इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • विषय चुनें: निबंध लिखने से पहले, अपने निबंध के लिए एक विषय चुनें। आपको उस विषय के बारे में विस्तार से जानना होगा ताकि आप एक संपूर्ण और स्पष्ट निबंध लिख सकें।
  • निबंध का ढांचा बनाएं: निबंध लिखने से पहले, अपने निबंध के ढांचा को तैयार करें। आप अपने निबंध के लिए विभिन्न विषयों को एकत्रित कर सकते हैं और उन्हें एक अनुक्रम में रख सकते हैं।
  • विस्तारपूर्वक लिखें: निबंध लिखते समय, अपने विषय को विस्तारपूर्वक विवरण दें। आप अपने निबंध में अधिकतम जानकारी देने का प्रयास करें ताकि आपके पाठक उस विषय को समझ सकें।
  • आकर्षक शीर्षक: अपने निबंध के शीर्षक को आकर्षक बनाने के लिए एक उत्तेजक शीर्षक चुनें। शीर्षक उन शब्दों का एक समूह होता है जो आपके निबंध के मुख्य विषय को सार्थकता से दर्शाते हैं।
  • निष्कर्ष लिखें: अपने निबंध के अंत में एक निष्कर्ष लिखें जिसमें आप अपने विषय के बारे में अपनी मत का विवरण देते हैं।

निबंध – Nibandh In Hindi – Best 35 Hindi Essay Topics

  • नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi )
  • डाकिया पर निबंध ( Essay on Post Man )
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Essay on Road Safety )
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Essay on Environmental Pollution)
  • कंप्यूटर पर निबंध ( Computer Essay )
  • ईंधन संरक्षण पर निबंध (Essay on Fuel Conservation )
  • महा शिवरात्रि पर निबंध (Essay on Maha Shivaratri Festival )
  • ताजमहल पर निबंध ( Essay on Taj Mahal )
  • प्रेम विस्तार है और स्वार्थ संकुचन है निबंध (All Love is Expansion and Selfishness )
  • हैप्पी न्यू ईयर पर निबंध (Essay on Happy New Year Celebration )
  • यात्रा पर निबंध ( Essay on Travelling)
  • भारत में जल संकट पर निबंध (Water Crisis in India )
  • प्यार पर निबंध ( Essay on Love )
  • अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Friendship Day (Date, History, Importance, Celebration)
  • गुरु गोबिंद सिंह जयंती ( Guru Gobind Singh Jayanti : Significance, History) लोहड़ी पर्व पर निबंध ( Essay on Lohri Festival)
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निबंध (Essay on World Health Day )
  • गुरु तेग बहादुर पर निबंध( Essay on Guru Tegh Bahadur )
  • ईमानदारी सबसे अच्छी नीति क्यों है पर निबंध (Essay on Why Honesty is the Best Policy )
  • महात्मा गांधी के नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों पर निबंध ( Essay on Moral Values and Principles of Mahatma Gandhi )
  • मौलिक कर्तव्यों पर निबंध ( Essay on Fundamental Duties of India )
  • जितिया पूजा पर निबंध ( Essay on Jitiya Puja/Jitiya Festival )
  • अजीब सपना पर निबंध (Essay on Strange Dream )
  • ई-कूटनीति पर निबंध (Essay on E-Diplomacy )
  • मैंने अपनी सर्दी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध (Essay on How I Spent My Winter Vacation )
  • मोर पर निबंध ( Essay on Peacock)
  • सोशल मीडिया पर निबंध – स्कूल के लिए वरदान या अभिशाप ( Essay on Social Media)
  • सोशल नेटवर्किंग के फायदे और नुकसान ( Advantages and Disadvantages of Social Networking)
  • खराब मूड को कैसे हराया जाए पर निबंध (Essay on How to Beat Bad Mood )
  • कला और संस्कृति हमें कैसे जोड़ती है पर निबंध (Essay on How Art and Culture Unifies )
  • विपत्ति कैसे एक व्यक्ति को बदल सकती है पर निबंध (Essay on How Adversity can Change a Person)
  • प्रदूषण कैसे नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है पर निबंध ( Essay on How Pollution is Negatively Affecting Humanity)
  • किसान क्यों महत्वपूर्ण हैं पर निबंध ( Essay on Why are Farmers Important )
  • निबंध ऐतिहासिक स्मारक का दौरा ( Essay on a Visit to Historical Monument)
  • पशु हमारे लिए कैसे उपयोगी हैं इस पर निबंध (Essay on How Animals are Useful to us)
  • चिड़ियाघर की यात्रा पर निबंध (Best 10 Essay on A Visit to Zoo )

निबंध – Nibandh In Hindi – Best 10 Short Hindi Essay Topics

  • पौधे इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं पर निबंध (Essay on Why Plants are so Important for us )
  • पारसी नव वर्ष पर निबंध ( Essay on Parsi New Year )
  • भारत में उच्च शिक्षा पर निबंध (Essay on Higher Education in India )
  • नदियों में बढ़ते प्रदूषण पर निबंध (Essay on Growing Pollution in Rivers)
  • महात्मा गांधी पर निबंध ( Essay on Mahatma Gandhi)
  • भारत में आपातकाल पर निबंध (Essay on Emergency in India )
  • इसरो पर निबंध ( Best 10 Essay on ISRO)
  • मैं एक इंजीनियर क्यों बनना चाहता हूँ पर लंबा निबंध ( why i want to be an engineer)
  • सावन माह पर निबंध (best 10 Essay on Sawan Month )
  • दशहरा निबंध ( Dussehra Essay in )

निबंध – Nibandh In Hindi – Best 1 7 Long Hindi Essay Topics

  • क्रिसमस निबंध (Christmas Essay )
  • ईद मुबारक निबंध (Eid Mubarak Essay In Hindi )
  • Aids Essay In Hindi (एड्स निबंध )
  • Importance Of Yoga Essay ( योग का महत्व निबंध )
  • दुर्गा पूजा निबंध (Durga Puja Essay )
  • गणेश चतुर्थी निबंध ( Ganesh Chaturthi Essay )
  • रक्षाबंधन निबंध ( Raksha Bandhan Essay)
  • teacher’s Day Essay (शिक्षक दिवस निबंध )
  • Independence Day Essay (स्वतंत्रता दिवस निबंध हिंदी में)
  • Essay on Hindi Diwas (हिंदी दिवस पर निबंध)
  • Essay On Labour Day In Hindi (मजदूर दिवस निबंध)
  • Essay on world population day (विश्व जनसंख्या दिवस पर निबंध)
  • International yoga day Essay ( अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस निबंध )
  • world health day Essay ( विश्व स्वास्थ्य दिवस निबंध)
  • children’s day (बाल दिवस निबंध )
  • Essay on My school ( मेरे स्कूल पर निबंध )
  • ज्ञान पर निबंध ( Best 10 Essay on Knowledge)

स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी में निबंध लिखना एक महत्वपूर्ण कौशल है। निबंध लिखते समय ध्यान रखने वाली बातें हैं:

  • विषय का चयन: सबसे पहले, आपको उस विषय का चयन करना होगा जिसके बारे में आप लिखना चाहते हैं। आपको एक ऐसा विषय चुनना चाहिए जो आपके अध्ययन से संबंधित होता हो। उस विषय के बारे में आपके पास पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि आप इसे अच्छी तरह से विश्लेषण कर सकें।
  • निबंध की योजना बनाएं: निबंध की योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपको अपने निबंध के लिए एक तालिका बनाना चाहिए जिसमें निम्नलिखित बातें शामिल हों:
  • शुरुआती अनुच्छेद (जो आपके निबंध का परिचय देता है)
  • मुख्य विषयों की सूची (जो आप अपने निबंध में विस्तार से विश्लेषण करेंगे)
  • निष्कर्ष (जो आप अपने निबंध से निकालेंगे)
  • संरचना: निबंध में संरचना बहुत महत्वपूर्ण होती है।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

दीर्घ निबंध विषय:.

  • भारत का इतिहास
  • स्वतंत्रता संग्राम
  • ग्लोबल वार्मिंग
  • पर्यावरण संरक्षण
  • महिला शिक्षा एवं उनका सम्मान
  • बेरोजगारी की समस्या
  • स्वास्थ्य समस्याएँ और उनका समाधान
  • दुर्घटनाओं की समस्या और समाधान
  • संचार के विकास और इसके प्रभाव
  • राजनीति और नागरिक अधिकार

लघु निबंध विषय:

  • मेरे परिवार का सदस्य
  • मेरे प्रिय शिक्षक
  • मेरी प्रिय फसल
  • मेरा प्रिय खेल
  • मेरी सड़क सुरक्षा
  • मेरा प्रिय त्योहार
  • मेरा स्वच्छ भारत
  • मेरी प्रिय किताब
  • मेरी प्रिय शहर

हिंदी निबंधों की संरचना इस प्रकार होती है:

  • प्रस्तावना: इसमें निबंध के विषय को परिचय दिया जाता है और पाठक का ध्यान आकर्षित किया जाता है।
  • मुख्य भाग: यहां पर निबंध का मुख्य विषय विस्तार से विवरण दिया जाता है। इसमें विषय के बारे में जानकारी, अभिप्राय और समर्थन के आधार पर अपने विचार प्रस्तुत किए जाते हैं।
  • निष्कर्ष: इस भाग में निबंध के मुख्य विषय के बारे में संक्षिप्त विचार एवं समाप्ति वाक्य दिए जाते हैं।
  • संदर्भ: इसमें उन सभी स्रोतों का उल्लेख किया जाता है जिनसे निबंध के लिए जानकारी प्राप्त की गई है।
  • संलग्नक: इसमें निबंध में प्रयोग किए गए चित्र, आंकड़े, चार्ट, टेबल, आदि का संलग्न किया जाता है।

इन सभी भागों को स्पष्ट, संगठित एवं अंतर्वस्तृत ढंग से लिखा जाना चाहिए ताकि पाठकों को निबंध का संदेश समझ में आ सके।

हिंदी भाषा में कई प्रसिद्ध निबंध हैं। निम्नलिखित कुछ प्रसिद्ध निबंध हैं:

  • “भ्रष्टाचार का उच्चाटन” – विषय: भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई
  • “भारत की संस्कृति” – विषय: भारतीय संस्कृति और उसका महत्त्व
  • “स्वच्छ भारत अभियान” – विषय: स्वच्छता और इसका महत्त्व
  • “जीवन में सफलता के मूल मंत्र” – विषय: सफलता के लिए जरूरी मंत्र
  • “मेरा विद्यालय” – विषय: अपने विद्यालय का वर्णन और महत्त्व
  • “जल ही जीवन है” – विषय: जल के महत्त्व और उसके संरक्षण के उपाय
  • “स्त्री शिक्षा” – विषय: स्त्रियों के लिए शिक्षा के महत्त्व और उसके लिए समाज की जिम्मेदारी
  • “स्वतंत्रता दिवस” – विषय: भारत की स्वतंत्रता का महत्त्व और उसकी अर्थपूर्ण विशेषताएं
  • “विदेशी भाषाओं के प्रति हमारी दृष्टि” – विषय: भाषा के महत्त्व और विदेशी भाषाओं के प्रति हमारी दृष्टि

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

IMAGES

  1. Hindi essays in hindi language for students in 2021

    short essay on subject hindi

  2. SOLUTION: Hindi essay writing

    short essay on subject hindi

  3. Write easy Hindi essay on My School 🏫 Hindi paragraph on my school

    short essay on subject hindi

  4. Simple Easy English paragraph on My favourite subject Hindi My Favourite Subject Hindi English essay

    short essay on subject hindi

  5. हिंदी दिवस पर निबंध

    short essay on subject hindi

  6. Essay on my favourite teacher in hindi

    short essay on subject hindi