HindiKiDuniyacom

मेरे पिता पर निबंध (My Father Essay in Hindi)

पिता

आमतौर पर एक बच्चे का जुड़ाव सबसे अधिक उसके माता-पिता से होता है क्योंकि उन्हीं को वो सबसे पहले देखता और जानता है। माँ-बाप को बच्चे का पहला स्कूल भी कहा जाता है। सामान्यत: बच्चा अपने पिता को सच्चा हीरो और अपने जीवन का एक सबसे अच्छा दोस्त समझता है जो उसे सही रास्ता दिखाता है। यहां पर हम ‘मेरे पिता’ विषय पर सरल और विभिन्न शब्द सीमाओं में कुछ निबंध उपलब्ध करा रहें हैं, जिसका चयन विद्यार्थी अपने ज़रुरत के अनुसार विभिन्न स्कूली परीक्षाओं या प्रतियोगिताओं के लिये कर सकते हैं।

मेरे पिता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Father in Hindi, Mere Pita par Nibandh Hindi mein)

मेरे पिता पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

पिता का स्थान हमारे जीवन में बहुत खास होता है। पिता हमारे आदर्श होते है। उन्ही से हम अपने व्यक्तित्व और मानस का विकास करते है। उनके सिखाये गए रास्ते पर चलकर हम जीवन में आगे बढ़ते है।

मेरे पिता की जीवन शैली

मेरे पिता बहुत तंदुरुस्त, स्वस्थ, खुश और समय पालक व्यक्ति हैं। वो हमेशा सही समय पर ऑफिस जाते हैं और हमें भी स्कूल सही समय पर जाने के लिये सिखाते हैं। वो हमें जीवन में समय का मूल्य सिखाते हैं और कहते हैं कि अगर कोई अपना समय खराब करता है, समय उसका जीवन नष्ट कर देता है।

मेरा और मेरे पिता का सम्बन्ध

वो मेरे सच्चे हीरो, पक्के दोस्त, मेरी प्रेरणा और मेरे जीवन के सबसे अच्छे इंसान हैं। वो हमेशा मेरा ध्यान रखते हैं और मेरी माँ को दोपहर में ये जानने के लिये फोन करते हैं कि क्या मैं अपने सही समय पर घर पहुँच गया हूँ कि नहीं। वो हमेशा मेरी माँ का बहुत देख-भाल और सम्मान करते हैं तथा कभी उनसे झगड़ा नहीं करते हैं। वो मेरे दादा-दादी को बहुत प्यार और इज़्जत करते हैं और हमें उनका ध्यान रखना सिखाते हैं।

वो हमें कहते हैं कि अपनी स्थिति के अनुसार पूरे जीवनभर सभी आयु वर्ग के ज़रुरतमंद लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिये। वो हर दिन 15 मिनट हमें अच्छी आदतों और नैतिकता के बारे में बताते हैं। मुझे मेरे पिता पर गर्व है।

निबंध 2 (300 शब्द)

‘मेरे पिता’ मेरे जीवन के सबसे अच्छे दोस्त और सच्चे हीरो हैं। मैं हमेशा उन्हें डैड बुलाता हूँ। वो मेरे जीवन के सबसे खास व्यक्ति हैं। वो एक बहुत अच्छे खिलाड़ी और कलाकार हैं। वो अपने बचे समय में पेंटिंग करते हैं और हमें भी पेंटिंग करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। वो कहते हैं कि हमें संगीत, गायन, खेल क्रिया, पेंटिंग, नृत्य, कार्टून बनाने आदि में रुचि रखनी चाहिये क्योंकि ऐसी अतिरिक्त गतिविधियाँ हमारे बचे हुए समय को व्यस्त रखती है और पूरे जीवनभर शांतिपूर्ण रहने में मदद करती है। नयी दिल्ली के एक लिमिटेड कम्पनी में वो एक इंटरनेट मैनेजर हैं (एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर)।

ज़रुरतमंद लोगों की मदद के लिये वो कभी पीछे नहीं हटते और हमेशा उनकी मदद के लिये तैयार रहते हैं खासतौर से बूढ़ लोगों की मदद के लिये। वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और मेरी सभी समस्याओं की चर्चा करते हैं। जब कभी-भी मैं परेशान होता हूं, वो मुझे बहुत शांतिपूर्वक कारण बताते हैं और मुझे सबसे ऊपर के कमरे में ले जाते हैं, वो मुझे अपने बगल में बैठाते हैं, अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हैं और अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हैं, मुझे एहसास कराने के लिये अपनी गलतियाँ और सफलता सहित कमियाँ बताते हैं कि मैं क्या सही और क्या गलत कर रहा हूँ। वो जीवन की नैतिकता के बारे में बताते हैं और बड़ों के महत्व को समझाते हैं। वो हमें सिखाते हैं कि हमें पूरे जीवनभर किसी इंसान को दुखी नहीं करना चाहिये और हमेशा ज़रुरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिये खासतौर से बूढ़े व्यक्तियों की।

वो हमेशा मेरे दादा-दादी का ध्यान रखते हैं और कहते हैं कि बुजुर्ग लोग घर की बहुमूल्य संपत्ति की तरह होते हैं इनके बिना, हम बिना माँ के बच्चे और पानी बिना मछली की तरह हैं। वो हमेशा किसी भी बात को आसानी से समझने के लिये बहुत अच्छा उदाहरण देते हैं। हर छुट्टी पर अर्थात् रविवार को, वो हमें पिकनिक या पार्क में ले जाते हैं जहां हम सभी कुछ बाहरी क्रियाओं और खेलों के द्वारा खूब मस्ती करते हैं। हम आमतौर पर बाहर के खेल के रुप में बैडमिंटन और घर के खेल में कैरम खेलते हैं।

निबंध 3 (400 शब्द)

वो व्यक्ति जिसका मैं अपने जीवन में सदा प्रशंसा करता हूँ वो केवल मेरे प्यारे पिता हैं। मैं आज भी अपने पिता के साथ के सभी बचपन के पलों को याद करता हूँ। वो मेरी खुशी और आनन्द के वास्तविक कारण हैं। मैं जो भी हूँ उन्हीं की वजह से क्योंकि मेरी माँ हमेशा किचन और दूसरे घरेलू कार्यों में व्यस्त रहती थीं और ये ‘मेरे पिता’ हैं जो मेरे और मेरी बहन के साथ खुशी मनाते हैं। मैं समझता हूं कि वो दुनिया के सबसे अलग पिता हैं। मैं अपने जीवन में ऐसे पिता को पाकर खुद को बहुत धन्य मानता हूं। मैं हमेशा ईश्वर को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे ऐसे अच्छे पिता के परिवार में जन्म लेने का अवसर दिया।

वो बहुत ही विनम्र और शांतिपूर्ण व्यक्ति हैं। वो कभी मुझे डाँटते नहीं हैं और मेरी सभी गलतियों को सरलता से लेते हैं तथा बहुत विनम्रता से मेरी सभी गलतियों का मुझे एहसास कराते हैं। वो हमारे परिवार के मुखिया हैं और बुरे समय में हरेक पारिवारिक सदस्य की मदद करते हैं। मुझे बताने के लिये वो अपने जीवन की कमियाँ और उपलब्धियों को साझा करते हैं। ऑनलाइन मार्केटिंग का उनका अपना व्यवसाय है फिर भी उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिय कभी दबाव नहीं बनाते हैं या उसके प्रति आकर्षित करते हैं, बजाय इसके जो भी मैं अपने जीवन में बनना चाहता हूँ उसके लिये वो हमेशा मुझे बढ़ावा देते हैं। वो वास्तव में एक अच्छे पिता हैं इसलिये नहीं कि वो मेरी मदद करते हैं बल्कि अपने ज्ञान, मजबूती, मददगार स्वाभाव और खासतौर से लोगों को सही तरीके से संभालने की वजह से।

वो हमेशा अपने माता-पिता अर्थात् मेरे दादा-दादी का सम्मान और हर समय उनका ध्यान देते हैं। मुझे आज भी याद है जब मैं छोटा था, मेरे दादा-दादी आमतौर पर ‘मेरे पिता’ की बदमाशियों के बारे में बात करते थे लोकिन वो मुझे कहते थे कि तुम्हारे पिता अपने जीवन में बहुत अच्छे इंसान हैं, उनकी तरह बनो। ये ‘मेरे पिता’ हैं जो परिवार में सभी को खुश देखना चाहते हैं और हमेशा पूछते हैं जब भी कोई दुखी होता है तो उसकी समस्या को सुलझाते हैं। वो मेरी माँ को बहुत प्यार करते हैं और ख्याल रखते हैं तथा उन्हें घरेलू कामों से थक जाने पर आराम करने की सलाह देते हैं। ‘मेरे पिता’ मेरी प्रेरणा हैं, मेरे स्कूल के कामों के लिये वो हमेशा मेरी मदद को तैयार रहते हैं और क्लास में मेरे व्यवहार और प्रदर्शन के ऊपर चर्चा करने के लिये मेरे पीटीएम में भी जाते हैं।

‘मेरे पिता’ बहुत गरीब परिवार में पैदा हुए थे जबकि अपने धैर्य, कड़ी मेहनत और मददगार स्वाभाव के कारण वर्तमान में वो शहर के अमीरों में से एक हैं। मेरे दोस्त आमतौर पर ऐसे पिता का पुत्र होने पर मुझे बहुत सौभाग्यशाली कहते हैं। मैं सामान्यत: ऐसे टिप्पणियों पर हँसता हूँ और अपने पिता को ये बताता हूँ, वो भी हंसते हैं, कहते हैं, कि वो सच नहीं कहते लेकिन सच्चाई ये है कि मैं खुश़नसीब हूँ कि मेरे पास तुम्हारे जैसा बेटा है। वो मुझसे कहते हैं कि वो बनो जो तुम चाहते हो और हमेशा खुद पर विश्वास करो।

Essay on My Father in Hindi

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Hindi Yatra

पिता पर निबंध – My Father Essay in Hindi

My Father Essay in Hindi : दोस्तों आज हमने मेरे पिता पर निबंध लिखा है इस निबंध में मैंने अपने पिताजी के बारे में बताया है. अक्सर विद्यार्थियों से परीक्षाओं में पिताजी पर लिखने को निबंध दिया जाता है उनकी सहायता करने के लिए हमने अलग-अलग शब्द सीमा में पिता पर निबंध लिखा है.

यह निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9,10,11 और 12 के विद्यार्थियों की सहायता के लिए लिखा गया है.

my father essay in hindi

Get Some Essay on My Father in Hindi under 100, 250, 350 and 1000 words

10 lines on My Father Essay in Hindi

(1) मेरे पिता का नाम विकास सैनी है, वह दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं

(2) मेरे पिता एक किसान है.

(3) मेरे पिताजी हमेशा सत्य बोलते है और इमानदारी से कार्य करते है.

(4) वह सभी का सम्मान और सहायता करते है.

(5) वह मेरी सभी इच्छाएं पूरी करते है मुझे चॉकलेट और खिलौने लाकर देते है.

(6) वह हम सभी को खूब प्यार करते है और हम सब भी उन्हें खूब प्यार करते है.

(7) वह हमारे परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करते है.

(8) मेरे पिताजी अनुशासन प्रिय व्यक्ति है इसीलिए वे हर कार्य समय से करते है.

(9) शाम को घर आने के बाद वह मेरी पढ़ाई करने में मदद करते है.

(10) मेरे पिताजी हर महीने हमें पिकनिक पर लेकर जाते है.

Few lines on My Father Essay in Hindi

मेरे पिताजी इस दुनिया के सबसे अच्छे पिता है वे मेरी सभी खुशियों का खयाल रखते है. उनके लिए मैं ही उनकी पूरी दुनिया हूं. बचपन से ही उन्होंने मुझे खूब प्यार और दुलार किया है. मेरे पिताजी अनुशासन के लिए बहुत सख्त है.

वह हमेशा वक्त पर अपने कार्यालय पहुंच जाते है और पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करते है. उन्होंने मुझे भी अनुशासन में रहना सिखाया है इसीलिए मैं आज इतना अच्छा विद्यार्थी बन पाया हूं. मेरे पिताजी हर माह हमें पिकनिक पर लेकर जाते है.

मेरे पिताजी मेरे दादा-दादी की सेवा करते है और पूरे परिवार को एक साथ प्यार के बंधन में जोड़ कर रखते है. इसीलिए वे दुनिया के सबसे अच्छे पिताजी है.

My Father Essay in Hindi 250 Words

मेरे पिता बहुत ही अच्छे स्वभाव के व्यक्ति है . समाज का प्रत्येक व्यक्ति उनका आदर करता है. मेरे पिताजी बहुत ही अनुशासन प्रिय व्यक्ति है वे सुबह 5:00 बजे उठ जाते है और अपनी नित्य क्रिया से निवृत होने के बाद वे योगासन करते है और फिर बगीचे में दौड़ लगाने चले जाते है.

मेरे पिताजी ने मुझे भी अनुशासन में रहना और बड़े बुजुर्गों का आदर करना सिखाया है वह मेरे साथ हर असफलता और सफलता में साथ खड़े होते हैं जब भी मैं घबराता हूं तो वे मुझे साहसी लोगों की कहानियां सुनाकर मुझ में जोश भर देते है और मेरा हौसला बढ़ाते है.

आज इसीलिए मैं मेरी कक्षा का सबसे होनहार छात्र हूं. मेरे पिताजी बहुत ही दयालु स्वभाव के है वह हमेशा दूसरों की सहायता करते है. पिताजी घर खर्च चलाने के लिए नौकरी करते है और मेरी माता जी घर का कार्य करती है.

मेरे पिताजी बहुत ही अच्छे व्यक्ति है वह कभी भी है मैं ऑफिस की बातें बताकर चिंता में नहीं डालते और हमें रोज बगीचे में घुमाने लेकर जाते है वह हमारे परिवार के सभी जरूरतों हंसते-हंसते पूर्ण करते है.

मेरे पिताजी कभी भी गुस्से में बात नहीं करते अगर मुझसे कोई गलती हो जाती है तो मुझे प्यार पूर्वक समझाते है और कभी कभी अगर माताजी की तबीयत खराब होती है तो वे घर के कार्य में भी उनका हाथ बटाते है.

वे अपने माता-पिता को भी समय देते है, उनका हालचाल पूछते है और उनकी हर एक इच्छा को पूरा करते है सच में भी एक अच्छे इंसान के साथ-साथ एक अच्छे पिता और एक अच्छे पुत्र भी है.

Paragraph on My Father in Hindi 350 Words

मेरे पिताजी एक शांति प्रिय और अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान है. मेरे पिताजी वकील है जो कि लोगों को न्याय दिलाने का काम करते है यह बहुत ही अच्छा कार्य है. वह हमेशा समय पर ऑफिस जाते है और अपना कार्य पूरी कर्मठता और सत्यनिष्ठता से करते है.

वह दिन पूरे विश्वास से और हर्षोल्लास से अपना जीवन व्यतीत करते है. उन्हें समय का महत्व अच्छे से पता है इसलिए मैं कभी भी गैर जरूरी कार्य में अपना समय नष्ट नहीं करते है. उन्हें देखकर मुझ में भी कई बदलाव आए हैं मैं भी समय से अपने सभी कार्य करता हूं.

जब कभी मैं निराश होता हूं या परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाता तो मेरे पिताजी ही मेरा हौसला बढ़ाते है मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वे मुझे महापुरुषों की जीवनी बताते है साथ ही अपने जीवन में घटित हुई घटनाओं के बारे में भी बताते है जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है.

वे हमेशा से ही दयालु स्वभाव के रहे है इसीलिए वे गरीबों और हमारे पास रहने वाले पड़ोसियों की मदद करते है. मेरे पिताजी हमेशा सत्य बोलते है और मुझे भी सत्य बोलने के लिए प्रेरित करते है क्योंकि सत्य बोलने से हमें किसी बात का डर नहीं रहता है.

जब कभी मैं कोई गलती करता हूं तो वह गुस्सा होने की बजाय मुझे शांतिपूर्ण तरीके से समझाते है. मेरे पिताजी अपने माता पिता की हर आज्ञा का पालन करते है वे सुबह शाम उनकी सेवा करते है और ऑफिस जाने के बाद उनके पास बैठकर पूरे दिन भर की चर्चा करते है जिससे मेरे दादा दादी बहुत खुश रहते है.

मेरे पिताजी हम सब लोगों से बहुत प्यार करते है इसीलिए भी हमेशा हमारी छोटी सी छोटी जरूरतों का ख्याल रखते है. वे हमें महीने के अंत में पिकनिक पर लेकर जाते हैं उस दिन हम खूब मौज मस्ती करते है इससे जीवन में अपनापन बढ़ता है और परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे को समझ पाते है.

मेरे पिताजी अपना कार्य करने के साथ-साथ सभी लोगों के साथ समय व्यतीत करते है जिसके कारण पूरा परिवार एकजुट रहता है और खुशी का माहौल बना रहता है.

My Father Essay in Hindi

रूपरेखा –

एक पिता के जितना जीवन में संघर्ष कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकता है संघर्ष करके जीवन में सफल होना एक पिता से ही सीखा जा सकता है. पिता ही होता है जो अपनी सभी मुश्किलों को भूलकर परिवार में खुशियां बांटता है. पिता ही पूरे जीवन भर कष्टों का सामना करके पूरे परिवार का पालन पोषण करते है.

एक पिता ही पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी निभाता है. एक पिता अपने आप को बाहर से कठोर दिखाता है लेकिन उसके जितना दयालु और अच्छा कोई और नहीं हो सकता. वह हमेशा अपनी खुशियों को नजरअंदाज करके परिवार की खुशी के बारे में सोचता है.

वह अपने लिए बहुत कम वस्तुएं खरीदता है लेकिन अपने बच्चों और परिवार के लिए किसी वस्तु की कमी नहीं होने देता है. एक पिता ही होता है जो एक बेटे, एक भाई और एक अच्छे जीवनसाथी के रूप में सदा अपने कर्तव्यों का पालन करता है.

जीवन में पिता का महत्व –

मेरे पिताजी दुनिया के सबसे अच्छे इंसान है वे एक बहुत मेहनती किसान है. पहले हमारा परिवार बहुत गरीब हुआ करता था लेकिन मेरे पिताजी ने सुबह शाम खूब मेहनत करके परिवार का आर्थिक स्तर बढ़ाया है इसी कारण में आज अच्छे स्कूल में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पा रहा हूं.

मेरे पिताजी परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण ज्यादा पढ़ लिख नहीं पाए लेकिन वह हमेशा चाहते है कि मैं पढ़ लिख कर एक अच्छा व्यक्ति बनू. मैंने सफलता का मंत्र मेरे पिताजी से ही सीखा है उन्होंने मुझे सिखाया है कि हमेशा कार्य करते रहो फल की चिंता मत करो.

इसीलिए मैं हर रोज मन लगाकर पढ़ाई करता हूं जिसके कारण मुझे कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने मुझे हमेशा सत्य बोलना और दूसरों की मदद करना करना सिखाया है. उन्हीं के इन गुणों के कारण मैं हमेशा सत्य बोलता हूं और अपने सहपाठियों की मदद करता हूं.

मेरे पिताजी ने मुझे धन का सही उपयोग करना सिखाया है क्योंकि मैं पहले व्यर्थ में पैसे बर्बाद कर देता था लेकिन पिताजी की समझाने के बाद में हमेशा धन का सदुपयोग करता हूं. मेरे पिताजी बहुत ही कठिन परिश्रम करके परिवार का पालन पोषण करते है लेकिन वह कभी हमें किसी भी वस्तु की कमी नहीं होने देते है.

मेरे पिताजी जब शाम को खेत से लौटकर घर आते है तो बहुत थक जाते है लेकिन हमारी खुशी के लिए वे हमारे साथ समय व्यतीत करते है हमें अच्छी शिक्षाप्रद कहानियां सुनाते है और साथ ही हमारी पढ़ने में भी मदद करते है.

वे हमेशा परिवार के साथ खुशियां बांटते है कभी भी अपनी परेशानी हमें नहीं बताते उनके इस त्याग को देख कर मुझे भी आगे बढ़ने का हौसला मिलता है. उन्होंने हमें हमेशा आगे बढ़ना सिखाया है कभी भी मुश्किलों से घबराकर अपने लक्ष्य को छोड़ना नहीं बल्कि उनसे संघर्ष करके सफलता को प्राप्त करना बताए है.

वे एक किसान है इसलिए उनसे ज्यादा संघर्ष कोई नहीं कर सकता इसलिए मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं. हमारा परिवार बहुत बड़ा है इसलिए मेरे पिताजी जब भी अपने भाई बहनों और अन्य रिश्तेदारों से मिलने जाते है तो उनके लिए उपहार और मिठाइयां लेकर जाते है वह हमेशा खुशियां बांटने में विश्वास रखते है.

मेरे पिताजी अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझते हैं इसीलिए वे आलस्य नहीं करते और हर रोज कार्य करने जाते है मैं बीमार भी होते हैं तो भी अपने कर्तव्य को कभी नहीं भूलते. मुझे लगता है कि एक पिता जितना त्याग और प्यार कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकता है.

मेरे पिताजी पारिवारिक कर्तव्यों के साथ साथ सामाजिक कर्तव्यों को भी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाते है हमारे पूरे समाज में उन्हें सभी आदर के साथ बुलाते है. वे भी उनको उतना ही आदर सम्मान देते है.

उन्होंने मुझे भी हमेशा दूसरों को सम्मान देना सिखाया है क्योंकि उन्होंने बताया है कि हम जैसा करते है वैसा ही हमारे साथ अन्य लोग करते है इसलिए सदैव दूसरों की सहायता करनी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए.

मुझे पिताजी की यह सभी बातें बहुत अच्छी लगती है इसलिए मैं भी अपने जीवन में इन बातों पर अमल करता हूं जिसके कारण स्कूल के सभी अध्यापक और मेरे साथी गण मुझे बहुत पसंद करते है.

मेरे पिताजी बहुत ही धैर्यवान है मैं जब भी किसी कार्य को करते हैं तब बहुत ही समझदारी और धैर्य से करते हैं इसीलिए वे हमेशा अच्छी फसल का उत्पादन करते है और अपने कार्य में सफल होते है. उनके प्रतिदिन कार्य करने की क्षमता को देखकर मुझे भी एक अलग सा साहस और हौसला मिलता है.

मेरे पिताजी एक अच्छे पिता के साथ साथ एक अच्छे पुत्र भी है वे जितने अच्छे से हमारा ख्याल रखते हैं उतने ही अच्छे से अपने माता पिता का भी ध्यान रखते है. वे सुबह उठते ही अपने माता पिता का आशीर्वाद लेते है और फिर कार्य प्रारंभ करते है.

मेरे पिताजी एक अच्छे जीवन साथी भी है वह मेरी मां का सभी कार्यों में सहयोग करते है जब कभी मेरी मां की तबीयत खराब होती है तो वे उन्हें आराम करने के लिए कहते है आप खुद घर का कार्य करते है.

इसीलिए वे दुनिया के सबसे अच्छे पिता है मैं भी उन्हीं के सिखाएं रास्तों पर चलता हूं इसी कारण मुझे आज तक असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ा.

उपसंहार –

माता – पिता एक बूढ़े वट वृक्ष के समान होते है जिन्होंने जीवन की हर खुशी और हर एक गम को देखा है उन्होंने हर एक पल को जिया है उन्हें हर एक अच्छे बुरे व्यक्ति को समझने की काबिलियत है. पिता का हाथ जब तक हमारे मस्तक पर रहता है तब तक हमें किसी भी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है.

वे हमेशा दुखों को खुद सहते है और हमें सिर्फ खुशियां देते है इसीलिए हम जीवन में इतनी खुशियां को जी पाते है. हमें हमारे पिता के संघर्षों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए. हमें बड़े होने के बाद उनकी सेवा करनी चाहिए और एक अच्छे व्यक्ति के साथ साथ एक अच्छा पुत्र भी बन कर दिखाना चाहिए.

हमें अपने मां बाप को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उन्ही के कारण आज हमने जितनी सफलताएं प्राप्त ही है वे सब उनके संघर्ष और विचारों का फल है.

यह भी पढ़ें –

TOP 35 ᐅ Papa Status in Hindi – पापा स्टेटस इन हिंदी

माँ पर निबंध – Essay on Mother in Hindi

माँ पर 10 हिन्दी कविता | Sad Poem on Maa in Hindi

Mera Ghar Essay in Hindi – मेरा घर पर निबंध

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा My Father Essay in Hindi  आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

9 thoughts on “पिता पर निबंध – My Father Essay in Hindi”

Very nice👌👌 essay on father in Hindi 🌍🔥

Thank you Mahadev patil

Hi,very nice essay on father in hindi.Brilliant job🙏🙏🙏🎽🎉🎉🎉😀😀😎😎

Very nice 🙂🙂🙂my father is a first hero in my life

Thank you, Tapan maliya

In gujarati available? Please reply me .You did n’t replied anyone as thankyou also

Very good nice☺️☺️☺️

Thank you Anish for appreciation.

Leave a Comment Cancel reply

सभी जानकारी हिंदी में

Short Essay On Father In Hindi

Short Essay On Father In Hindi | मेरे पापा पर निबंध हिंदी में

आज हम एक विशेष विषय पर चर्चा करेंगे – ‘पिता पर निबंध’ (Short Essay On Father In Hindi) पिता, हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय हस्ती होती है। वह हमें प्रेरित करते हैं, हमें शिक्षा देते हैं और हमें सही राह दिखाते हैं। उनका संघर्ष, समर्पण और संजीवनी शक्तियों से भरा हुआ जीवन हमें प्रेरित करता है।

इस Pitaji Par Nibandh In Hindi में, हम जानेंगे कि पिता की महत्वता क्यों अनमोल है और हमें उनके संदेशों से कैसे प्रेरित होना चाहिए। आइए, हम साथ में इस महत्वपूर्ण विषय “Mere Papa Par Nibandh In Hindi” पर चर्चा करें और जानें कि पिता का स्थान हमारे जीवन में क्यों अद्वितीय है।

पिता, परिवार का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य होते हैं। वह हमें न जाने कितनी मुश्किलें सहने के लिए प्रेरित करते हैं, हमें शिक्षा देते हैं और हमें संजीवनी शक्तियों से भरा हुआ जीवन जीने की कला सिखाते हैं। पिता का स्नेह अद्वितीय होता है। वह हमेशा हमारे साथ होते हैं, हमारी गलतियों को सही करते हैं और हमें सहायता प्रदान करते हैं।

पिता की ममता और संजीवनी शक्तियों से भरी प्रेरणा हमें उनके आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित करती है। उनका संघर्ष, समर्पण और निष्ठा हमें यह सिखाते हैं कि जीवन में कैसे सफलता प्राप्त की जा सकती है।

पिता का संघर्ष और समर्पण हमें एक अद्वितीय शिक्षा प्रदान करते हैं। वे हमें सिखाते हैं कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कितनी मेहनत और संघर्ष की आवश्यकता होती है। उनका उदाहरण हमें यह सिखाता है कि हालात जैसे हों, हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए। उनका संघर्ष और समर्पण हमें यह सिखाते हैं कि अगर हमारी मेहनत में संदेश है, तो हम किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं।

पिता की प्रेरणा और समर्थन से हमें आत्म-समर्पण की भावना प्राप्त होती है। वह हमें यह सिखाते हैं कि सच्चे मन से किया गया परिश्रम हमेशा फल देता है। उनकी सीख हमें यह सिखाती है कि हमें किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्म-नियंत्रण और समर्पण की आवश्यकता होती है।

पिता का प्यार और समर्पण हमें एक सजीव उदाहरण प्रदान करते हैं। उनका प्यार हमें यह सिखाता है कि आपसी संबंधों में समर्पण से ही सच्चा सुख मिलता है। वह हमेशा हमारे साथ होते हैं, हमें उनकी शिक्षा मिलती है और हमें यह सिखाते हैं कि परिश्रम से ही सच्ची प्रेरणा और सफलता मिलती है।

पिता का महत्व अत्यधिक है। वह हमें न सिर्फ जीवन में सफल बनाते हैं, बल्कि हमें सही और गलत का भी संज्ञान दिलाते हैं। उनकी उपस्थिति हमें संबल देती है, हमें संजीवनी शक्तियों से भरा हुआ जीवन जीने की कला सिखाती है। पिता के बिना हमारा जीवन अधूरा सा लगता है। उनके बिना हमें वह संदेश, वह प्रेरणा और वह सहायता कहीं नहीं मिलती है जो हमें सच्चे मार्ग पर ले जाएं।

5 Lines About Father In Hindi | पिता के बारे में हिंदी में 5 पंक्तियाँ

  • पिता हमारे जीवन के अनमोल हिरदय होते हैं, जो हमें प्यार से बचपन से पालते हैं।
  • वह हमें संजीवनी शक्तियों से भरा हुआ साथ और समर्थन प्रदान करते हैं, हमें हमेशा प्रेरित करते हैं।
  • पिता का हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्प स्थायी होता है, जो हमें सही राह दिखाते हैं।
  • उनकी गोदी में हमें शांति और सुरक्षा का अनुभव होता है, जो किसी भी खतरे से हमें बचाता है।
  • पिता का प्यार अनमोल है, जो हमें जीवन में सच्ची खुशियाँ प्रदान करता है और हमेशा हमारे साथ होता है।

आशा करते हैं आपको Short Essay On Father In Hindi | मेरे पापा पर निबंध हिंदी में अच्छा लगा होगा। यदि हां, तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये। धन्यवाद!

यह भी पढ़े – Essay On Peacock In Hindi | मोर पर निबंध हिंदी में

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Nibandh

मेरे पिता पर निबंध

ADVERTISEMENT

मेरे पिता का नाम श्री एच एन झा है। वह हमारे छोटे और खुशहाल परिवार के मुखिया है। उनकी उम्र चालीस वर्ष है। वह हमारे परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य है। वह एक कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते हैं।

मेरे पिता की आय अच्छी है। वह एक ईमानदार आदमी है। अपने कंपनी के लिए उन्होंने हमेसा ईमानदारी के साथ काम किया है। वह अपने कंपनी में बहुत लोकप्रिय है। मेरे पिता बहुत अच्छे इंसान हैं। मेरे पिता हमारी पढ़ाई में गहरी दिलचस्पी लेते हैं।

मेरे पिता एक धार्मिक इंसान हैं। वह बहुत दयालु है। वह जरूरतमंदों और गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मुझे इनके जैसे अच्छे पिता मिलने पर बहुत गर्व है। वह बहुत सम्मानित व्यक्ति हैं। उनकी आय का एक निश्चित हिस्सा दान में खर्च किया जाता है।

अंतिम वर्ष उन्होंने मेरे एक मित्र के लिए पुस्तकों और अन्य सहायक पुस्तकों का एक सेट खरीदा था। मेरा वह मित्र एक गरीब परिवार से है। उनका प्यार, मदद और मार्गदर्शन मेरे लिए शक्ति का महान स्रोत है। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। मैं हमेशा उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। वह अपने दोस्तों के बीच अच्छे अच्छे विषय पर बात करते है । वे बहुत अच्छे है और मुझे उनसे बहुत प्यार है।

Nibandh Category

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

पिता पर निबंध | My Father Essay In Hindi And English Language

नमस्कार मित्रों आज का निबंध पिता पर निबंध | My Father Essay In Hindi And English Language पर दिया गया हैं.

मेरे आदर्श मेरे पिताजी पर यहाँ स्टूडेंट्स के लिए कई सरल निबंध दिए गये हैं. उम्मीद करते है यह लेख आपको पसंद आएगा तथा स्कूल के विद्यार्थियों को अपने पिता के विषय में लिखने के लिए एक रूपरेखा मिलेगी.

पिता पर निबंध | My Father Essay In Hindi And English

पिता पर निबंध | My Father Essay In Hindi And English Language

My Father Essay : My father is the backbone of my family . day night he works hards for their family.

my father is my inspiration and my strength they hold me when I am in trouble or in the wrong way.

here giving 10 line sentences about speech & essay on my father ( mere pita ).  My Father Essay In Hindi helpful for students they going to write a short paragraph on father.

class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 children and students use this experince for write few beauty lines.

My Father Essay In English Language

my father is head of our family. he is only earning member. he is the young man of 45 years. he is a professor. he has a noble profession. he is peace loving. he is the holy man.

all of us like our father. he is gentle and noble he is honest in his dealings.

he commands respect in his college among teachers and follows teachers. ours is a respectable family. our father belongs to the middle-class family.

he is kind to us all. he is helpful to everybody. he puts up a smiling face even in difficulties. he has shown us a path of simple living and high thinking.

पिता पर निबंध

मेरे पिता हमारे परिवार का मुखिया हैं। वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य है. पेशे से मेरे पिताजी एक कॉलेज प्रोफेसर है. ४५ वर्ष की अधेड़ आयु के मेरे पिताजी शान्तिप्रिय इंसान है. तथा वो एक धार्मिक इंसान है.

मेरे पिताजी हम सभी के लिए आदर्श एवं महान पिता है. उनकी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के गुण के कारण सभी जगह सम्मान पाते है.

कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स एवं सहायक अध्यापक भी उनका बहुत सम्मान करते है. हमारा परिवार मध्यमवर्गीय श्रेणी से होने के साथ साथ पिता के कारण समाज में सम्मानित है.

मेरे पिताजी सभी परिवार के सदस्यों के साथ दयालु है, वों सभी की दिल खोलकर मदद करते है. बड़ी से बड़ी में उनकी मुस्कराहट सबसे बड़ी विशेषता है. वें हमें सादा जीवन एवं उच्च विचार की प्रेरणा देते है.

Leave a Comment Cancel reply

मेरे पिता पर निबंध | My Father essay in Hindi

by Editor updated January 24, 2019, 5:30 AM 4 Comments

मेरे पिता पर निबंध | मेरे पापा – निबंध | My Father essay in Hindi 

एक माँ बच्चे को अगर जन्म देती है तो एक पिता उसका लालन-पालन करता है। पिता ही होता है जो बच्चे की हर जरूरत को मेहनत करके पूरा करता है, उसकी खुशियों के लिए रात-दिन एक कर देता है। 

पिता के इसी महत्व पर हम लेकर आए हैं – मेरे पिता पर निबंध 

Mere Papa hindi esssay in 150, 200, 300 and 600 words for students.

मेरे पिता पर संक्षिप्त निबंध (150 शब्द)

मेरे पापा इस दुनिया के सबसे अच्छे पापा है, मैं उन्हें बड़े सम्मान से पिताजी कहके पुकारता हूँ। मेरे पिता मेरे लिए आदर्श है और मैं भी उन्हीं के आदर्शों पर चलने का प्रयत्न करता रहूँगा। उनमें वो सारी योग्यताएं विद्यमान हैं जो एक श्रेष्ठ पिता में होनी चाहिए। मेरे पिताजी केवल एक पिता का ही नहीं बल्कि एक अच्छे दोस्त का भी फर्ज निभाते हैं, एक ऐसा दोस्त जो हमेशा मुझे अच्छे-बुरे का आभास कराता है।

मेरे पिताजी मुझे जीवन में किसी भी परस्थिति में हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देते हुए मेरा हौसला बढ़ाते हैं। पिता से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता। हर बच्चा अपने पिता से ही सारे गुण सीखता है जो उसे जीवन भर परिस्थितियों के अनुसार ढलने के काम आते हैं। उनके पास सदैव हमें देने के लिए ज्ञान का अमूल्य भंडार होता है जो कभी खत्म नहीं होता।

मेरे पापा पर निबंध (200 शब्द)

मेरे पिता का नाम रमेश शर्मा है और मैं प्यार से उन्हें पापा पुकारता हूँ क्यूंकी इस शब्द में एक अपनापन है, एक प्यार है। मेरे पापा मेरे लिए आदर्श हैं, एक पिता में जिस प्रकार के गुण होने चाहिए वो सारे गुण मेरे पापा में हैं। मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली बेटा हूँ जो मुझे ऐसे पिता मिले।

मेरे पापा मेरे साथ हमेशा एक दोस्त की तरह व्यवहार करते हैं। एक सच्चा दोस्त जिस प्रकार हमारे काम आता है बस उसी तरह वो भी हमेशा मुझे अच्छी बातों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। घर में उनका व्यवहार बड़ा विनम्र है और वो कभी भी क्रोध नहीं करते। मेरे दादा-दादी हमेशा मुझसे कहते हैं की बेटा जीवन में हमेशा अपने पापा जैसा बनने की कोशिश करना।

पापा दादा-दादी का बहुत ख्याल रखते हैं। माँ के साथ उनका प्रेम भरा व्यवहार उन्हें एक श्रेष्ठ पति बनाता है। मेरी सारी जरूरतों का वो बड़ी बारीकी से ख्याल रखते हैं, मैं जो भी मांग करता हूँ वो तुरंत उसे पूरा करते हैं।

कितना खुश-नशीब हूँ मैं की मुझे एक पिता के रूप में एक ऐसा दोस्त मिला जो कदम-कदम पर मेरा हाथ थामकर मुझे हर मुसीबत से निकाल लेता है। पापा आइ लव यू

मेरे पिता पर निबंध (300 शब्द)

अगर कोई मुझसे ये पूछे की भगवान ने तुम्हें सबसे अच्छी चीज कौन सी दी है तो मैं कहूँगा – मेरे पिताजी। ये मेरा सौभाग्य है की पिता के रूप में मुझे भगवान मिला है जो मेरी उंगली पकड़कर मुझे जीवन की राह दिखा रहे हैं, मुझे जीवन में अच्छे-बुरे का ज्ञान करा रहे हैं, मेरे भविष्य को संवार रहे हैं। एक माँ अगर हमें जन्म देती है तो एक पिता हमारा पालन करता है।

मेरे पिताजी ही मेरा आदर्श हैं क्यूंकी उनका व्यक्तित्व, चरित्र, व्यवहार उन्हें एक अच्छा इंसान के रूप में चरितार्थ करता है। घर में और बाहर उनका व्यवहार इस प्रकार का है की सभी उनकी प्रशंसा करते हैं।

पिताजी मेरे साथ एक मित्र की तरह व्यवहार करते हैं, मुझ पर कभी भी किसी बात के लिए गुस्सा नहीं करते। यदि मैं कोई गलती भी कर देता हूँ तो नाराज होने की बजाय वो मुझे प्यार से उस गलती का एहसास कराते हैं। वो मुझे हमेशा अच्छी-अच्छी बातों का अनुसरण करने के लिए कहते हैं।

मेरे पिताजी समय के बड़े पाबंद हैं और उनका दैनिक जीवान भी बड़ा ही अनुशासित है। उनका कहना है की अनुशासन से चलने वाला व्यक्ति कभी असफल नहीं होता। घर के कई कामों में भी वो माँ का हाथ बँटाते हैं, उनका कहना है कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता।

पापा मेरी हर खुशी का ख्याल रखते हैं, भले ही वो अपने लिए एक पैसा ना खर्च करें लेकिन मुझे हर चीज लेकर देते हैं। जब भी उन्हें समय मिलता है वो हमें बाहर घुमाने जरूर ले जाते हैं।

एक आदर्श बेटा, एक आदर्श पति और एक आदर्श पिता – ये सारे रूप मुझे मेरे पिताजी में दिखाई देते हैं। मैं भी अपने जीवन में उन्हीं के बताए हुये रास्ते पर चलकर उनके जैसा बनने का प्रयत्न करूंगा।

मेरे पिता पर निबंध (600 शब्द)

एक पिता ही बेटे का आदर्श हो सकता है इसलिए मेरे पापा ही मेरे लिए एक आदर्श हैं। एक अच्छा इंसान, अच्छा बेटा, अच्छा पति कैसा होना चाहिए वो सभी गुण मुझे मेरे पापा में दिखाई देते हैं। एक पिता के अंदर जो योग्यताएँ होनी चाहिए वो सारी मेरे पापा में मौजूद हैं।

मेरे पापा एक मित्र के रूप में

मेरा पापा मेरे लिए एक सच्चे मित्र भी हैं, एक ऐसा मित्र जो मुझे समय-समय पर अच्छे-बुरे का आभास कराता है। पापा हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते हुये यही कहते हैं की जीवन में कभी भी हार मत मानो और हर परिस्थिति का सामना करते हुये आगे बढ़ो।

जिस तरह एक मित्र हमारे साथ बात करता है वैसे ही पापा मेरे साथ बात-व्यवहार करते हैं। मुझे हमेशा यही लगता है की वो मेरे दोस्त ही हैं। पापा एक दोस्त की तरह मेरी हर बात को सुनते हैं और जब मैं परेशान होता हूँ तो वो मेरा सहारा बनते हैं।

एक अच्छे मार्गदर्शक

एक पिता से अच्छा मार्गदर्शक और कोई नहीं हो सकता। हर बच्चे को एक पिता ही सिखाता है की जीवन में कैसे मुश्किलों का सामना करना है। पिता के पास वो ज्ञान का भंडार होता है जो कभी खाली नहीं होता। पापा ने ही मुझे चलना सिखाया, मुझे अच्छी-अच्छी बातों के बारे में बताया और मेरे लिए क्या बुरा है इसका एहसास भी वही कराते हैं।

जब भी मुझे कोई समस्या का हल नहीं मिलता उस समय पापा मेरे मार्गदर्शक बनते हैं और चुटकियों में वो मुझे ऐसा हल बता देते हैं की मेरी समस्या ही खतम हो जाती है।

अनेक गुणों के धनी

मेरे पापा एक धैर्यवान व्यक्ति हैं। कैसी भी विकट परिस्थिति हो वो अपना धीरज कभी नहीं खोते। पापा मुझे हमेशा एक ही चीज सिखाते हैं की जीवन में अपने आप पर नियंत्रण रखना जरूरी है। वो कभी भी मुझ पर या माँ पर कभी भी क्रोध नहीं करते।

पापा मुझे अनुशासन का महत्व समझाते हुये कहते हैं की अनुशासन से चलने वाला व्यक्ति हमेशा सफल होता है। उनका जीवन भी अनुशासित है। सुबह जल्दी उठना, समय पर काम पर जाना, समय पर भोजन करना यह उनकी नित्य क्रियाओं में शामिल है। छुट्टी के समय वो हमें घुमाने बाहर भी ले जाते हैं।

मेरे पापा मुझसे, और परिवार के सभी लोगों से बहुत प्रेम करते हैं, वे घर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देते और हमारी जरूरतें और फरमाइशें भी पूरी करते हैं। किसी भी प्रकर की गलती होने पर वे हमें डांटने के बजाए हमेशा प्यार से समझाते हैं और गलतियों के परिणाम बताते हुए दोबारा न करने की सीख भी देते हैं।

घर में दादा-दादी भी पापा की बहुत प्रशंसा करते हैं और कहते हैं की बेटा हो तो ऐसा। पापा भी दादा-दादी के हर रोज पैर छूकर ही काम के लिए बाहर निकलते हैं। पापा का कहना है की बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद बड़े सौभाग्य से मिलता है अतः उनका सम्मान करना चाहिए।

उपसंहार 

Very 😞😔 bad

Leave a Reply Cancel reply

' src=

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नारी शिक्षा पर निबंध Hindi Essay on Women education महिला शिक्षा पर निबंध

नारी शिक्षा पर निबंध | Hindi Essay on Women education

मकर संक्रान्ति निबंध Makar Sankranti Essay In Hindi

मकर संक्रान्ति निबंध | Makar Sankranti Essay In Hindi

© Copyright 2018. · All Logos & Trademark Belongs To Their Respective Owners

माता पिता पर निबंध- Essay on Parents in Hindi

In this article, we are providing information about  the Importance of Parents in Hindi- माता पिता पर निबंध- Essay on Parents in Hindi Language.

माता पिता पर निबंध- Essay on Parents in Hindi

माता पिता भगवान की दिए हुए सबसे अनमोल उपहार है। माता पिता का स्थान हर व्यक्ति के जीवन में भगवान से भी पहले आता है और यह पूजनीय है। माता पिता का प्यार निस्वार्थ होता है और वह हमारी खुशियों के लिए अपनी खुशियों को त्याग देते हैं। बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाए पर वह माँ बाप के लिए हमेशा छोटे ही रहते हैं। दुनिया का कोई भी रिश्ता झूठा हो सकता है लेकिन माँ बाप का रिश्ता हमेशा सच्चा होता है। माता पिता हमेशा अपने बच्चों को सफल होते हुए देखना चाहते हैं और उनकी जरूरतें पूरी करते हैं।

माता पिता दिन रात हमारे लिए कार्य करते हैं और हर मुसीबत को हमारे तक आने से पहले ही रोक देते हैं। माता पिता का अपने बच्चों के साथ एक पवित्र रिश्ता होता है। सिर्फ माता पिता ही होते हैं जो हमें जीवन देते हैं और अच्छे संस्कारों से सींचते हैं। हमारे जन्म से लेकर उनकी मृत्यु तक वह हर कदम पर हमारे साथ होते हैं। वह हमें संस्कार देकर इस समाज में रहने योग्य बनाते हैं और हमारा सही मार्गदर्शन करते हैं। माता पिता की ममता और त्याग का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते हैं पर हमें भी उन्हें खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए। आधुनिक समय में लोग माता पिता के महत्व को भूलते जा रहे हैं और उनसे सही तरीके से बात भी नहीं करते हैं। बच्चे बड़े होते माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं और उन्हें वृदाश्रम छोड़ आते हैं जो कि बहुत गलत है।

माता पिता का निरादर भगवान के निरादर के समान हैं। हमें अपने माता पिता का कहना मानना चाहिए और उन्हें खुश रखना है। माता पिता अद्वितीय है उनके समान दुनिया में दुसरा कोई भी नहीं है। हमें हमेशा अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह जीवन में सिर्फ एक बार ही मिलते हैं।

# Essay on Mother and Father in Hindi # Essay on Mom and Dad in Hindi

10 lines on My Mother in Hindi

Essay on Grandmother in Hindi

My Father Essay in Hindi

Essay on Mother in Hindi

My Family Essay in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Parents in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IMAGES

  1. Emotional Poem On Father In Hindi

    father ke upar essay

  2. Pita ke upar best kavita

    father ke upar essay

  3. mor ke upar essay writing

    father ke upar essay

  4. पिता पर हिन्दी में निबंध। Essay on Father in Hindi

    father ke upar essay

  5. पिता पर कविता father's day special poem papa ke upar song baba ke liye

    father ke upar essay

  6. मेरे पिता मेरे हीरो पर निबंध

    father ke upar essay

VIDEO

  1. 20 lines on My Father in english/Essay on My Father in english/My Father essay in english

  2. Father ke sath cikhan with fary

  3. Father ke liye kuch bhi❤️‍🩹🥺#gym #motivation

  4. father ke englsh😁😁😁😁😁🫢🫢🫢🫢🫢🤭🤭🤭🥱🥱

  5. Father ke liye kuch bhi #father #motivation #motivationalquotes #nevergiveup #nopainnogain #ytshorts

  6. Malaika Arora ke father ke liye kya bole Varun #malaikaarora #malaika #malaikaaroraofficial #shorts

COMMENTS

  1. मेरे पिता पर निबंध (My Father Essay in Hindi)

    मेरे पिता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Father in Hindi, Mere Pita par Nibandh Hindi mein)

  2. पिता पर निबंध - My Father Essay in Hindi

    10 lines on My Father Essay in Hindi. (1) मेरे पिता का नाम विकास सैनी है, वह दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं. (2) मेरे पिता एक किसान है. (3) मेरे पिताजी हमेशा सत्य ...

  3. पिता पर हिन्दी में निबंध। Essay on Father in Hindi

    पिता प्रत्येक बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर का साक्षात रूप होते हैं। वे अपनी संतान को सुख देने के लिए अपने सुखों को भी भुला देते हैं। वे ...

  4. मेरे पिता पर निबंध हिंदी में - Mere Pita Par Nibandh

    पिता के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है? (What Will Your Child Learn from a Father’s Essay?)

  5. Short Essay On Father In Hindi | मेरे पापा पर निबंध हिंदी में

    आज हम एक विशेष विषय पर चर्चा करेंगे – ‘पिता पर निबंध’ (Short Essay On Father In Hindi) पिता, हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय हस्ती होती है। वह ...

  6. मेरे पिता पर निबंध - कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध - nibandh.net

    मेरे पिता एक धार्मिक इंसान हैं। वह बहुत दयालु है। वह जरूरतमंदों और गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मुझे इनके जैसे अच्छे पिता मिलने पर बहुत गर्व है। वह बहुत सम्मानित व्यक्ति हैं। उनकी आय का एक निश्चित हिस्सा दान में खर्च किया जाता है।.

  7. पिता पर निबंध | My Father Essay In Hindi And English Language

    My Father Essay: My father is the backbone of my family. day night he works hards for their family. my father is my inspiration and my strength they hold me when I am in trouble or in the wrong way. here giving 10 line sentences about speech & essay on my father (mere pita).

  8. हिन्दी में निबंध : मेरे पिता - Essay of my father in hindi ...

    हिन्दी में निबंध : मेरे पिता. मेरे पिता मेरे लिए आदर्श है। क्योंकि वे एक आदर्श पिता हैं। उनमें वे सारी योग्यताएं मौजूद हैं जो एक ...

  9. मेरे पिता पर निबंध | My Father essay in Hindi

    मेरे पापा पर निबंध (200 शब्द) मेरे पिता का नाम रमेश शर्मा है और मैं प्यार से उन्हें पापा पुकारता हूँ क्यूंकी इस शब्द में एक अपनापन है, एक प्यार है। मेरे पापा मेरे लिए आदर्श हैं, एक पिता में जिस प्रकार के गुण होने चाहिए वो सारे गुण मेरे पापा में हैं। मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली बेटा हूँ जो मुझे ऐसे पिता मिले।.

  10. माता पिता पर निबंध- Essay on Parents in Hindi

    माता पिता का निरादर भगवान के निरादर के समान हैं। हमें अपने माता पिता का कहना मानना चाहिए और उन्हें खुश रखना है। माता पिता अद्वितीय है उनके समान दुनिया में दुसरा कोई भी नहीं है। हमें हमेशा अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह जीवन में सिर्फ एक बार ही मिलते हैं।. # Essay on Mother and Father in Hindi # Essay on Mom and Dad in Hindi.